

रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की द्वितीय बैठक का आयोजन किया गया । 21 जनवरी, 2026 को संपन्न आरयूसीसी की इस द्वितीय बैठक में कुल 19 माननीय सदस्यों में से 14 सदस्य तथा एक सदस्य के प्रतिनिधि शामिल हुए एवं क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता समिति के तीन सदस्य शामिल हुए।
बैठक के प्रारंभ में मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की सचिव एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्रीमती हीना वी. केवलरामानी द्वारा सभी माननीय
सदस्यों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत सभी सदस्यो एवं उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपना-अपना परिचय दिया गया। समिति के अध्यक्ष व मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि समिति के सदस्यगण रेलवे एवं उपभोक्ताओं के बीच एक कड़ी का काम करते हैं तथा इनके माध्यम से रेल उपभोक्ताओं की समस्याओं को समझते में मदद मिलती है। इस अवसर पर श्री कुमार ने रतलाम मंडल पर किए जा रहे अधोसंरचनात्मक विकास कार्यों एवं यात्री सुविधा से संबंधित कार्यों के बारे में माननीय सदस्यों को अवगत कराया । इस दौरान मंडल की जनवरी 2025 से दिसम्बर 2025 तक की मंडल की उपलब्धियों को पावर पाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस दौरान समिति के सदस्यों को रेलवन ऐप के बारे में भी बताया गया तथा सदस्सों से अपने स्तर पर रेल उपभोक्ताओं तक इसकी जानकारी साझा करने हेतु कहा गया।
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मुकेश कुमार द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आज की इस बैठक में मंडल रेल उपभोक्ता समिति के माननीय सदस्यों में से एक सदस्या को क्षेत्रीय रेलवे उपभोक्ता सलाहकार समिति का भी चुनाव हुआ। समिति के सदस्यों के मध्य आम सहमति नहीं होने के कारण मतपत्र के माध्यम से वोटिंग कराई गई जिसमें श्री तरूण व्यास उपस्थित 15 सदस्यों में से 10 मत प्राप्त कर पहले स्थान पर रहे। इनका नाम क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति में शामिल करने के लिए मुख्यालय प्रेषित कर दिया गया है।
बैठक के दौरान समिति के माननीय सदस्यों द्वारा रेलवे द्वारा किये जा रहे विकासात्मक कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया तथा सदस्यों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र की यात्री सुविधा से संबंधित विभिन्न विषयों जैसे ट्रेनों के ठहराव, ट्रेनों के विस्तार, ट्रेनों के फेरे बढ़ाने, नई ट्रेन की सुविधा उपलब्ध कराने सहित अन्य मुद्दों पर बहुमूल्य सुझाव दिए गए। माननीय सदस्यों द्वारा सिंहस्थ के मद्देनजर किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के अंतर्गत उज्जैन के साथ ही साथ देवास, इंदौर, नागदा, रतलाम, मंदसौर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधा की मांग की गई। मंडल रेल प्रबंधक श्री अश्वनी कुमार द्वारा सभी सदस्यों को आश्वस्त किया गया कि उनके बहुमूल्य सुझावों पर सकारात्मक रूप से विचार किया जाएगा।
समिति की बैठक के दौरान मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के माननीय
सदस्यों में श्री राजदीप परवाल, श्री विशाल गिडवानी, श्री ब्रजेश खंडेलवाल, श्री गोपाल शर्मा, श्री कांतिलाल छाजेड़, श्री तरुण व्यास, श्री प्रदीप पुरोहित, श्री शैलेष गर्ग, श्री गोपाल कृष्ण सोडानी, श्री दर्शन सिंह गांधी, श्री हिमांशु दुबे, श्री मंगलचंद जाखड़, श्री अनिल उपाघ्याय, श्री राजेश शर्मा एवं क्षेत्रीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के श्री अजित सिंह नारंग, श्री वरूण अग्रवाल एवं श्री प्रतीक संचेती शामिल हुए। डीआरयूसीसी सदस्य श्री अशोक खंडेलिया के प्रतिनिधि श्री मनोज शर्मा शामिल हुए। बैठक में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) श्री पीयूष पाण्डेय, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूर संचार इंजीनियर श्री ए.के जोशी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


