सैनिक दिवस तथा सेना दिवस का आयोजन किया गया

रतलाम 15 जनवरी। जिला सैनिक कल्याण रतलाम द्वारा 14 एवं 15 जनवरी को सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस तथा सेना दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन कर्नल हरमीत सिंह (से.नि.) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लगभग 30 भूतपूर्व सैनिक, 10 भूतपूर्व सैनिकों के परिजन, कल्याण संयोजक हॉनरी कप्तान बंशी लाल कटारे, कार्यालय स्टाफ श्री बदिया देवल एवं श्री अशोक कुमार मरावी उपस्थित थे। अपने संबोधन में कर्नल हरमीत सिंह (से.नि.) ने कहा कि राष्ट्र भूतपूर्व सैनिकों के प्रति सदैव ऋणी है, जिन्होने सेवा काल में निष्ठा, सम्पूर्ण त्याग के साथ देश की रक्षा तथा सेवा निवृत्ति के पश्चात भी समाज सेवा के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में निरंतर योगदान दे रहे हैं। उन्होने कहा कि सैनिकों की सेवा केवल वर्दी तक सीमित नहीं रहती है, बल्कि यह जीवन पर्यन्त राष्ट्र एवं समाज के प्रति सर्म्पण का प्रतीक होती है। कर्नल हरमीत सिंह ने भूतपूर्व सैनिकों से आह्वान किया कि वे अपने अनुभव, अनुशासन एवं नेत्रत्व क्षमता के माध्यम से युवाओं का मार्गदर्शन करें, समाज में नागरिक अनुशासन को सुदृढ़ करें तथा राष्ट्र निमार्ण की प्रक्रिया में सक्रिय भूमिका निभाते रहे। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि भूतपूर्व सैनिक समाज के लिए आर्दश है और समाज उनकी ओर आशा एवं सम्मान की दृष्टि से देखता है उन्होने कहा कि आम नागरिक भूतपूर्व सैनिकों से सम्पूर्ण, ईमानदारी, निष्ठा, सत्यनिष्ठा एवं “राष्ट्र प्रथम जैसे मूल्यों को सिखाता है, जो एक सशक्त एवं अनुशासित समाज की नींव रखते है इस अवसर पर उपस्थित सभी भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों ने समाज सेवा एवं राष्ट्र हित में निरन्तर योग्यदान देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान कर्नल हरमीत सिंह (से.नि.) के द्वारा किया गया।