रतलाम । 14 जनवरी को जिले में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान अंतर्गत जिले के विभिन्न सेवा प्रदाताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए शपथ कार्यक्रम का आयोजन एवं बाल विवाह के दुष्परिणाम पर चर्चा की गई। साथ ही जो भी स्वयंसेवी संस्थाएं जिन-जिन क्षेत्रों में कार्यरत है उन सभी को विभाग के साथ जुड़कर बाल विवाह के संबंध में जन जागरूकता फैलाने के लिए कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम अंतर्गत बाल विवाह के साथ-साथ पोक्सो एक्ट, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अंतर्गत जेंडर क्लब के संबंध में भी चर्चा की गई उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधौलिया के द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन सहायक संचालक श्रीमती भारती डांगी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन ममता यूनिसेफ के जिला समन्वयक श्री सुनील सेन के द्वारा किया गया।



