सहकारी सप्ताह का शुभारंभ कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह कलेक्टर कार्यालय परिसर में द्वारा सहकारी ध्वज फहराकर किया गया

प्रदर्शनी व संगोष्ठी आयोजित की गई

रतलाम 14 नवंबर।जिला सहकारी संघ मर्यादित रतलाम द्वारा आयोजित 72 वे अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा 14 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में सहकारी ध्वज फहराकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया।
सहकारी प्रदर्शनी का समारोह पूर्वक शुभारंभ कृषि उपज मंडी परिसर में सहकारी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सहकारी प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं जिला सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी ने फिता काटकर कर किया। आज का दिन ’’परिचालन दक्षता जवाबदेही और पारदर्शिता बढाने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना’’ के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि शरद जोशी ने कहा की केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पूरे देश में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं का पूर्ण रूप से कंप्यूटराइजेशन किया गया है। इन्हें बहुउद्देशीय भी बनाया गया है इससे कार्य तेजी से व पारदर्शिता से हो सकेगा। सहकारिता में नित नए बदलाव के बावजूद अभी बहुत सी चुनौतियां है जिनका सामना सहकारी आंदोलन कर रहा है। सहकारिता की मूल भावना लोकतांत्रिक प्रणाली को जीवित रखने के लिए सहकारी संस्थाओं में निर्वाचन करवाए जाने चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि सहकारी आंदोलन समाज में आर्थिक संतुलन बनाए रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे निजीकरण के दुष्परिणाम से समाज को बचाया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार मध्य प्रदेश में सहकार से समृद्धि के मिशन पर काम कर रही है। प्रत्येक पंचायत स्तर पर पैक्स ,डेयरी व मत्स्य सहकारी संस्थाओ का गठन किया जा रहा है । खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहकारिता क्षेत्र में अन्न भंडारण योजना चलाई जा रही है। ई-योजनाओं की बेहतर पहुंच के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में सोसायटियों को विकसित किया गया है।
कार्यक्रम के विशेष अतिथि उपायुक्त सहकारिता एन.एस. भाटी ने कहा कि जिले में किसान उत्पादक सहकारी संगठन का गठन किया गया है। पैक्स को एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए पात्रता दी गई है साथ ही उन्हें बहुउद्देशीय बनाते हुऐ पेट्रोल पंप डीलरशिप भी दी गई है। इसके अतिरिक्त जन औषधि केंद्र ,उर्वरक वितरण केंद्र के रूप में उन्हें विकसित किया गया है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक संस्था जिला सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिरुद्ध शर्मा द्वारा स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन निरंजन कुमार कसारा ने किया । आभार प्रदर्शन सहकारी बैंक के उपयंत्री शैलेश खरे ने किया।