
रतलाम। श्री सोनाणा खेतलाजी जुनी धाम की ज्योत से श्री सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर कोमल नगर रतलाम पर प्रतिष्ठित सोनाणा खेतलाजी सिद्धेश्वर भैरव देव के प्रांगण में काल भैरव अष्टमी खेतलाजी भैरव जी जुनी धाम के अनन्य उपासक , भक्त राज श्री प्रमोद कुमार जैन सालेचा के सानिध्य में मनाई। खेतला भैरव जी को 151 व्यंजनों का भोग लगाया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में खेतलाजी भैरव जी और मां अंबिका की रथ यात्रा निकाली गई। जिसके लाभार्थी ऋषभ रतनलाल कटारिया रहे। रथयात्रा में हीराचंद जैन सालेचा ओरा परिवार, सैलाना के प्रमोद कुमार, संदीप, पीयूष, विपिन सालेचा की और से छप्पन भोग लेकर नाचते गाते हुए भैरव जी को अर्पण किया। इस रथ यात्रा में पंचेड़ खेतलाजी धाम के गादीपति श्री राहुल कोठारी, माताजी भक्त महावीर सकलेचा, खेतलाजी भक्त अभिनव जैन राजगढ़, शिवम सोलंकी, शुभम मूणत आदि का सानिध्य रहा।
इस अवसर पर पिसता बाई कन्हैया लाल जी श्रीमाल परिवार की तरफ से सर्व कार्य सिद्धि हेतु भैरव जी का हवन कराया गया। ठाकुर वीरेंद्र सिंह सिसोदिया की तरफ से महाआरती के बाद सभी पधारे हुए भक्तों के लिए भोजन प्रसादी के लाभार्थी श्री धीरज जी, विजय जी, वीरेश जी, मिनी जी “निमंत्रण परिवार” और धनसुख जी सुराणा परिवार सैलाना वाले रहे।
श्री प्रमोद कुमार जैन सालेचा के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से हुए इस कार्यक्रम में बदनावर, राजगढ़, खाचरोद, लाबरिया, इंदौर, उज्जैन, पचलाना, पेटलावद, थांदला, सैलाना, धामनोद, पंचेड आदि स्थानों से भक्त गण शामिल हुए। खेतलाजी जूनिधाम भक्त मंडल और सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर समिति द्वारा सभी पधारे भक्तों का स्वागत और आभार किया गया।
