रतलाम 12 नवंबर। म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी/ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूनम तिवारी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री नीना आशापुरे के मार्गदर्शन में न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री नीरज पवैया के निर्देशन में पैरालीगल वालेंटियर्स/अधिकार मित्रों द्वारा आज 12 नवंबर को गांव-गांव तक पहुंच कर विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 9 नवंबर से 14 नवंबर तक न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह की श्रृंखला के चतुर्थ दिवस 12 नवंबर में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्रामीणजन को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया।
ग्राम में न्यायोत्सवः अंतर्गत न्याय की पहुंच अंतिम छोर के व्यक्ति तक होना जरूरी है। जो व्यक्ति पिछड़े हुए है उनको यह जानकारी नहीं है कि वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रतलाम द्वारा संचालित निःशुल्क विधिक सहायता/सलाह योजना, नेशनल लोक अदालत, मध्यस्थता के द्वारा अपने प्रकरणों को निराकरण करवा सकते हैं जिनमें उनके समय एवं पैसे दोनों की बचत होगी और इसकी कोई अपील भी नहीं होती। इस प्रकार से पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा ग्राम सागोद, बंजली, सालाखेड़ी, कनेरी, दंतोडिया, डाबड़ी, मोरवनी, पलसोड़ा, ग्राम आम्बा, ठिकरिया, धराड़ आदि ग्राम एवं पंचायतो में पहुंच कर श्री सुनील शर्मा, श्री प्रदीप बिड़वाल, श्री सचिन गावड़े, श्री रविराज, सुश्री नेहा बौरासी, श्रीमती माया सिसोदिया, श्री सूरज भाभर, श्री श्रवण कुमार, श्री दीपक निनामा, श्री देवेन्द्र भदौरिया, सुश्री किरण पाटीदार, श्री दुर्गेश बारोदिया आदि पैरालीगल वालेंटियर्स द्वारा न्यायोत्सवः एवं नेशनल लोक अदालत के पंपलेट्स वितरित करके ग्रामीणजन को जागरूक किया। उनकी समस्या सुनी एवं उनके समाधान भी बताए गए। उनको विधिक सहायता एवं सलाह के बारे में जानकारी दी गई।
