रतलाम में 13 नवम्बर को Sardar@150 Unity March का आयोजन होगा

रतलाम 12 नवबंर। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा MY Bharat के तत्वावधान में Sardar@150 Unity March का आयोजन पूरे देश में किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में रतलाम में भी इस ऐतिहासिक यात्रा का आयोजन 13 नवम्बर को किया जाएगा। जिले के पदयात्रा में मुख्य अतिथिगण सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री श्री चेतन्य काश्यप, सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान, महापौर श्री प्रह्लाद पटेल, जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, नगर निगम सभापति श्रीमती मनीषा शर्मा सहित विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं की सहभागिता रहेगी।
यह यात्रा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को समर्पित है। इसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, समरसता, देशभक्ति और नेतृत्व की भावना को सशक्त बनाना है। इस अभियान के माध्यम से युवा पीढ़ी को सरदार पटेल जी के विचारों,एकता, अनुशासन और राष्ट्रसेवा से प्रेरणा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
यात्रा का शुभारंभ प्रातः 10:00 बजे करमदी जैन मंदिर से होगा, जहाँ से रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न शिक्षण संस्थानों, सामाजिक संगठनों, एनएसएस, एनसीसी, माय भारत के स्वयंसेवकों और सैकड़ों युवाओं की सहभागिता के साथ आगे बढ़ेगी। राष्ट्रभक्ति गीत, सांस्कृतिक झाँकियाँ और युवा समूहों की प्रस्तुतियाँ इस यात्रा को विशेष बनाएँगी।
कार्यक्रम का समापन विधायक सभागृह, बड़बड़ में होगा, जहाँ प्रेरक वक्तव्य, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।