रतलाम मंडल की सुश्री पूर्वा कोठारी ने क्षेत्रीय स्तर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान

  • महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे ने किया सम्‍मानित

रतलाम, 12 नवम्‍बर। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय रतलाम के वाणिज्य विभाग में वरिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत सुश्री पूर्वा कोठारी ने विजिलेंस विभाग द्वारा विजिलेंस अवेयरनेस वीक के अंतर्गत आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रतलाम मंडल को गौरवान्वित किया है।
सुश्री कोठारी ने प्रतियोगिता के मंडल स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर मुख्यालय स्तर पर आयोजित वाद-विवाद प्रतियोगिता में रतलाम मंडल का प्रतिनिधित्व किया। मुख्यालय स्तर पर अपने प्रभावशाली प्रदर्शन के आधार पर उन्होंने क्षेत्रीय स्तर पर भी प्रथम स्थान हासिल किया।
क्षेत्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सुश्री पूर्वा कोठारी को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक श्री विवेक कुमार गुप्ता द्वारा सम्मानित
किया गया। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के वाणिज्‍य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सुश्री कोठारी की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।