संवेदनशीलता पूर्वक सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए
रतलाम 11 नवंबर। जिला चिकित्सालय रतलाम के कक्ष क्रमांक 1 में सिविल सर्जन डॉक्टर एस सागर ने विशेषज्ञ चिकित्सको और चिकित्सा अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सिविल सर्जन ने निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय में पदस्थ सभी चिकित्सक समय पर उपस्थित होकर आमजन को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें। मरीज के साथ संवेदनशीलता पूर्वक व्यवहार किया जाए। आवश्यक होने की दशा में मरीज अथवा गर्भवती माता को रेफर करते समय उनके रेफरल कार्ड में मरीज की चिकित्सा संबंधी पूरी जानकारी अंकित की जाए और एंबुलेंस के माध्यम से ही मरीजों को उच्च स्तरीय चिकित्सा संस्थानों में भेजा जाए। इमरजेंसी आधारित स्वास्थ्य सेवाएं भी पूरे समय उपलब्ध कराई जाए, अस्पताल में बने ड्यूटी चार्ट का पूरी तरह पालन किया जाए । समय-समय पर निर्धारित ड्यूटी के आधार पर चिकित्सकों द्वारा राउंड लेकर मरीजों की चिकित्सीय स्थिति के आधार पर उचित उपचार एवं सेवाएं प्रदान की जाए। अस्पताल में उपलब्ध सभी उपकरणों दवाइयां और संसाधनों का पूरी तरह उपयोग किया जाए। सीएम हेल्पलाइन में लंबित प्रकरणों का संतुष्टि पूर्वक समाधान किया जाए ।
बैठक में जिला चिकित्सालय रतलाम के डॉ बी एल तापड़िया , डॉ ममता शर्मा, डॉ महेश मौर्य, डॉ ए पी सिंह, डॉ निर्मल जैन, आरएमओ डॉक्टर अभिषेक अरोरा, डॉ डॉ गोपाल यादव, डॉ मुकेश डाबर, डॉ कैलाश चारेल, डॉ चेतन पाटीदार, डॉ , डॉ रजत दुबे, डॉ नरेश चौहान, डॉ ए पी सिंह, डॉ आर सी डामोर, डॉ अंकित जैन, डॉ अभिनव जैन, डॉ जीवन चौहान , डॉ भरत निनामा , डॉ सी पी राठौर, डॉ ललित जायसवाल आदि चिकित्सक उपस्थित रहे।


