
रतलाम । श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट द्वारा पूज्य पं. श्री रामचन्द्र जी डोंगेर महाराज की 35 वीं पुण्यतिथि त्रिवेणी तट स्थित श्री रामचन्द्र जी डोंगरे महाराज की प्रतिमा पर पूजन अर्जन, माल्यार्पण आरती कर एवं प्रसादी वितरण कर मनाया गया। साथ ही चरण पादूका का पूजन किया गया एवं नगर के सभी अन्न क्षैत्रों तथा वृद्धाश्रमों में भोजन वितरण किया गया। श्री बद्रीनारायण सेवा ट्रस्ट की स्थापना श्री डोंगरे महाराज की प्रेरणा से ही की गई जिसके द्वारा गुरूदेव के आशीर्वाद से अन्न क्षैत्र का संचालन निरंतर किया जा रहा है । ज्ञात हो कि श्री डोंगरे जी महाराज धार्मिक वक्ता, उपदेशक, दार्शनिक और एक ऐसे भागवताचार्य के रूप में विख्यात थे जो कि कथा के लिए एक रुपया भी नहीं लेेते थे । मात्र तुलसी पत्र लेते थे । जहां भी वे भागवत कथा कहते थे उसमें जो भी दान दक्षिणा, चढावा आता था उसे उसी शहर या गांव में गरीबों के कल्याणार्थ दान कर देते थे।
कार्यक्रम में ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष मनोहर पोरवाल, सचिव नवनीत सोनी, सत्यनारायण पालीवाल, हरिश सुरोलिया, मनोज शर्मा, चेतन शर्मा, नारायण राठौड़ आदि सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे।


