आज 609 वें उर्स मुबारक का हुआ आगाज, 10 नवम्बर तक होंगे कई आयोजन

रतलाम । हजरत शाह बदीउद्दीन जिन्दा शाह मदार रेह. अलैै. के चिल्ला मुबारक पर ब-मुकाम मदार चिल्ला शैरानीपुरा, रतलाम पर 609 वां उर्स मुबारक का आज 6 नवम्बर को रिति रिवाज से आगाज हुआ । 5 दिवसीय उर्स का आयोजन 10 नवम्बर 2025 तक आयोजित होगा ।
शेख कुरैशी कमेटी मदार चिल्ला शैरानीपुरा, रतलाम अध्यक्ष सईद कुरैशी ने बताया कि ह$जरत शाह बदीउद्दीन जिन्दा शाह मदार रेह. अलैै. के चिल्ला मुबारक पर 609 वां उर्स मुबारक का आगाज आज 06 नवंबर जुमेरात कुरान ख्वानी, गुस्ल कर संदल किया गया । आस्ताने आलिया पर दोपहर 3 बजे तबरूक पेश की गई । दिं. 7 नवम्बर शुक्रवार को हलकाऐ जिक्र शरीफ बाद नमाजे ईशा साबरी कमेटी द्वारा । दिं. 8 नवम्बर शनिवार को बाद नमाजे ईशा नुरानी तकरीर आयोजित होगी ।

9 नवम्बर को होगे विभिन्न आयोजन

609 वां उर्स मुबारक के अवसर पर 9 नवम्बर रविवार को दोप. 2 बजे गौसिया कमेटी की जानिब से आस्ताना ए आलिया पर चादर पेश कर खीर का तबररूक पेश किया जाएगा, इसके पश्चात दोप. 4 बजे शैरानिया अखाड़ा द्वारा लंगर का आयोजन होगा । शेख कुरैशी उर्स कमेटी की जानिब से शाम 5 बजे चादर शरीफ का जुलुस निकलेगा जो शहर का गश्त कर आस्ताना-ए-आलिया पर चादर पेश की जावेगी । वहीं रात्री में मध्यप्रदेश ऊर्दू अकेडमी द्वारा शानदार मुशायरा एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।

10 नवम्बर सोमवार को सुबह 10 बजे इकबाल रमजान फरीदी साबरी एवं पार्टी जावरा द्वारा मेहफिले सीमा का आयोजन किया जाएगा तथा 11 बजे जश्ने गौसिया कमेटी द्वारा लंगर (भण्डारे) के आयोजन के साथ ही 5 दिवसीय उर्स का समापन होगा ।

शेख कुरैशी कमेटी मदार चिल्ला शैरानीपुरा, रतलाम अध्यक्ष सईद कुरैशी, बबलु अली मुंशी, फिरोज बाबा, हुसैन कुरैशी, यासीन कुरैशी, जाहिर खान, आजाद हुसैन, अकरम कुरैशी, राशिद कुरैशी, सलीम कुरैशी, गुड्डू कुरैशी, मजीत कुरैशी, सादिक कुरेशी,साकिर कुरेशी आदि कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गंगा जमनी तहजीब के प्रतिक इस उर्स में शिरकत फरमाकर सवाबे दारेन हासिल करने का आग्रह किया है।