महापौर प्रहलाद पटेल ने की निगम के विभिन्न विभागों की समीक्षा
रतलाम 29 अक्टूबर । नगर तथा नागरिकों के हित के कार्य तीव्र गति से किये जाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त अनिल भाना, नेता पक्ष एवं जलकार्य तथा सीवरेज समिति प्रभारी भगतसिंह भदौरिया, राजस्व समिति प्रभारी दिलीप गांधी के साथ निगम के विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि सेजावता रोड डोसीगांव, करमदी रोड, उज्जैन रोड, प्रताप नगर व नवीन कलेक्टोरेट से रतलाम नगर में प्रवेश करने वाले नागरिकों के स्वागत हेतु रतलाम स्वर्ण नगरी में आपका स्वागत है के प्रवेश द्वार बनवाये जाने के निर्देश संबंधित को दिये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने अमृत 2.0 के कार्यो की समीक्षा करते हुए पम्प, पेयजल टंकी आदि की जानकारी ली साथ ही निगम के राजस्व में वृद्धि हेतु लक्ष्य निर्धारित कर जलकर की अधिक से अधिक वसूली किये जाने तथा अवैध नल संयोजन के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश संबंधितों को दिये। इसके अलावा नल कनेक्शन दिये जाने के बाद तत्काल सड़क की मरम्मत किये जाने के भी निर्देश दिये।
राजस्व विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा यह निर्देशित किया गया की ऐसे व्यक्ति जो निर्धारित स्थानों पर 5 बाय 5 के एरिया में ठेला लगाकर सब्जी, फल फ्रूट एवं चाट का व्यवसाय करते है उनसे आगामी आदेश तक किसी प्रकार की कोई राशि वसूल नहीं की जाएगी । तय स्थानों पर रेड़ी पटरी एवं जमीन पर 5 बाय 5 के एरिया में व्यवसाय करने पर भी आगामी आदेश तक कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
अगर तय किए गए स्थानों के अलावा किसी भी अन्य जगह पर अतिक्रमण कर व्यापार व्यवसाय किया जाता है तो निगम द्वारा स्पॉट फाइन की चालानी कार्यवाही कर मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा ।
इसके अलावा लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान महापौर प्रहलाद पटेल ने निर्देशित किया कि गंगा सागर रीजनल पार्क निर्माण की निविदा शीघ्र जारी की जाये। नगर तथा नागरिकों के हित में किये जा रहे विकास कार्य समय पर पूर्ण हो इसका विशेष ध्यान दिया जाये। साथ ही बाजना बस स्टैण्ड पर नवीन प्याउ निर्माण शहर के सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिये जाने के भी निर्देश दिये।
आयोजित बैठक में निगम अधिकारी महेश सिरोहिया, सुहास पंडित, बी.एल. चौधरी, मनीष तिवारी, राजेश पाटीदार, विनोद पाटीदार, दीक्षा निजामपुरकर, ब्रजेश कुशवाह, अनमोल निर्मल, शिवम् गुप्ता आदि उपस्थित थे।


