रतलाम 22 अक्टूबर । अधीक्षण यंत्री एम पी ई बी ने बताया कि बामनखेड़ी गांव में बिजली की किल्लत के संदर्भ में लेख यह है कि बामनखेड़ी एवं आसपास के गांवों की सिंचाई हेतु विद्युत प्रदाय 33/11KV असावता उपकेंद्र के पावर ट्रांसफार्मर नंबर 2 से किया जा रहा है। जहाँ पर लगभग डेढ़ माह पूर्व पावर ट्रांसफॉर्मर नंबर 2 में खराबी आने से पास में स्थापित अन्य 5 MVA पावर ट्रांसफार्मर से बामनखेड़ी गाँव की विद्युत प्रदाय की जा रही थी।
रबी सीजन का लोड 5 -6 दिनों पूर्व अचानक बढ़ने से बामनखेड़ी गाँव का सिंचाई विद्युत प्रदाय आंशिक रूप से 2-3 दिन के लिए प्रभावित हुआ था। जिसे पावर ट्रांसफार्मर नंबर 2 में सुधार कार्य पूर्ण होने पर 20 अक्टूबर को चालू कर बामनखेड़ी गाँव की विद्युत प्रदाय सुचारू रूप से चालू कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि 20 अक्टूबर को ही बामनखेड़ी गाँव के किसानों द्वारा ताल ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र पर विद्युत प्रदाय को लेकर ज्ञापन दिया था, जिसमें उनके द्वारा मांग की गई कि बामनखेड़ी गाँव की विद्युत प्रदाय को नवीन 33/11KV उपकेंद्र रनायरा से जोड़ा जाये जो कि लगभग डेढ़ माह पूर्व चालू किया गया है ।
बामनखेड़ी गाँव की सिंचाई विद्युत प्रदाय नवीन रनायरा उपकेंद्र से प्रस्तावित होकर कार्य प्रगति पर है जिसमें लगभग 2.5KM विद्युत लाइन का निर्माण किया जाकर बामनखेड़ी गाँव की विद्युत प्रदाय रनायरा उपकेंद्र से जुड़ेगी। जिसमें लगभग 10-15 दिन का समय लगेगा।