रतलाम, 22 अक्टूबर। छठ पूजा के दौरान अतिरिक्त यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर दो जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 09157/09158 अंकलेश्वर-समस्तीपुर-अंकलेश्वर अनारक्षित स्पेशल – गाड़ी संख्या 09157 अंकलेश्वर समस्तीपुर स्पेशल 23 एवं 24 अक्टूबर 2025 को अंकलेश्वर से 15.40 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन 05.30 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोद(19.05/19.07), रतलाम(21.05/21.15), उज्जैन(23.40/23.45) एवं मक्सी(00.30/00.32) बजे आगमन/प्रस्थान होगा । इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09158 समस्तीपुर अंकलेश्वर स्पेशल, 25 एवं 26 अक्टूबर 2025 को समस्तीपुर से 08.30 बजे चलेगी तथा तीसरे दिन 02.30 बजे अंकलेश्वर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्सी(17.37/17.42), उज्जैन(18.25/18.30), रतलाम(19.52/20.02) एवं दाहोद(21.22/21.24) बजे आगमन/प्रस्थान होगा । यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, वडोदरा, छायापुर, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदारामनगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय , बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजिपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
गाड़ी संख्या 09001/09002 उधना-समस्तीपुर-उधना अनारक्षित स्पेशल- गाड़ी संख्या 09001 उधना समस्तीपुर स्पेशल, तत्काल प्रभाव से 25 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन उधना से 09.00 बजे चलेगी तथा दूसरे दिन 22.35 बजे समस्तीपुर पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के दाहोदा(14.05/14.07), रतलाम(16.05/16.15), उज्जैन(18.40/18.45) एवं मक्सी(19.30/19.32) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09002 समस्तीपुर उधना स्पेशल, 24 से 27 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन समस्तीपुर से 02.15 बजे चलेगी तथा दूसरे दिन 15.35 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का रतलाम मंडल के मक्सी (06.35/06.40), उज्जैन(07.23/07.28), रतलाम(08.50/09.00) एवं दाहोद(10.20/10.22) बजे आगमन/प्रस्थान होगा। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सायन, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदारामनगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय , बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजिपुर एवं मुजफ्फरपुर स्टेशनों पर रुकेगी।ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।