रतलाम 13 अक्टूबर। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा भावांतर योजना अंतर्गत मण्डी स्तर पर तैयारी हेतु कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में एडीएम डॉ. शालिनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में क्रियान्वयन समिति का गठन एवं कृषक, व्यापारी, तुलावटी के मध्य समन्वय एवं योजना के संबंध में बैठक की गई। बैठक में उप संचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान, मण्डी सचिव, कृषि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में एडीएम डॉ. श्रीवास्तव ने निर्देश दिए कि भावांतर योजना के प्रचार-प्रसार के लिए मण्डी में बैनर लगाए जाए। किसानों की सहायता हेतु मण्डी स्तर पर हेल्पडेस्क का संचालन कर प्रातः 8 से रात्रि 8 बजे तक कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जाए। कृषकों के लिए मूलभूत सुविधायें साफ-सफाई, बिजली, पेयजल, केन्टिन, विश्राम गृह आदि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करे। मण्डी में प्रवेश-निकास द्वार, प्रांगण एवं नीलामी स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर रिकार्डिंग के संधारण की व्यवस्था की जाए। कृषकों को कृषि उपज के मॉडल रेट प्रदर्शन के लिए व्यवस्था की जाए।