माहेश्वरी समाज का अन्नकूट महोत्सव होगा व साथ ही होगी समाज की जनगणना

रतलाम। श्री माहेश्वरी समाज कार्यकारी मंडल एवं समाज में कार्यरत सभी संगठनों के पदाधिकारियों की मीटिंग माहेश्वरी भवन में सम्पन्न हुई। माहेश्वरी समाज अध्यक्ष शैलेन्द्र डागा एवं सचिव नरेंद्र बाहेती ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी माहेश्वरी समाज के रामोला मंदिर में दीपावली के पश्चात रविवार दिनांक 26अक्टूबर 2025 को भगवान को 56 प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया जायेगा।एवं शाम को सभी समाज बंधुओं की अन्नकूट प्रसादी माहेश्वरी भवन में होगी।

समाज की जनगणना होगी

श्री डागा ने बताया की मीटिंग में यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के सभी परिवारों की सम्पूर्ण जानकारी जनगणना का प्रपत्र भरवा कर एकत्रित की जाये। प्रपत्र के प्रारूप में मुखिया का पूरा नाम, पता, परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल नंबर, अविवाहित लड़के लड़कियों की जानकारी, व्यवसाय व नौकरी , एवं आर्थिक सर्वे आदि जानकारी का समावेश कर एक पत्रिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया।

भाजपा कोषाध्यक्ष बनने पर श्री सोमानी जी का अभिनन्दन

श्री डागा ने बताया की मीटिंग में समाज की कार्यकारी मंडल के सदस्य श्री पवन सोमानी को बी जे पी का जिला कोषाध्यक्ष बनने पर समाज द्वारा अभिनंदन किया गया। मीटिंग में माधव काकाणी, डॉ बी. एल.तोगड़िया, डॉ सतीश माहेश्वरी, डॉ.लक्ष्मण परवाल,भूपेंद्र चिंचानी,विजय असावा,राजेश चौखड़ा,कविता डारिया,राजा बेन राठी आदि ने भी अपने विचार रखे। मीटिंग का संचालन सचिव नरेंद्र बाहेती ने किया व आभार राजेश चौखड़ा ने माना। मुक्त जानकारी समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा ने दी।