- दीपोत्सव पर्व हेतु यातायात व्यवस्था होगी सुगम
- 13 स्थानों पर होगी निःशुल्क पार्किंग
रतलाम 13 अक्टूबर। दीपोत्सव पर्व पर बाजार में खरीददारी करने आने वाले नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम आयुक्त अनिल भाना, यातायात एवं परिवहन समिति की बैठक समिति प्रभारी श्रीमती सपना त्रिपाठी, समिति सदस्य व यातायात सूबेदार ए.एल. परमार के साथ लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने आयोजित बैठक में निर्देशित किया कि दीपोत्सव की खरीददारी करने वाले बाजार में आने वाले नागरिकों को किसी प्रकार की अवसुविधा ना हो इस हेतु बाजार क्षेत्र में दो पहिया व चार पहिया वाहन प्रतिबंधित किया जाये। चार पहिया वाहन की पार्किंग हेतु काशीनाथ का नोहरा हरदेव लाला की पीपली, शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गेट कॉलेज रोड, राजीव गांधी सिविक सेंटर शास्त्री नगर, अमृत सागर तालाब के किनारे, दो बत्ती चौपाटी।
दो पहिया वाहन की पार्किंग हेतु डॉ0 देवीसिंह की गली डालूमोदी बाजार, आजाद चौक, धनजीबाई का नोहरा, लाडली लक्ष्मी पथ लोकेन्द्र भवन के सामने, सुतारो का वास, साहू बावड़ी हनुमान मंदिर की गली, चौड़ावास रामगढ़ में करवाये जाने के निर्देश दिये साथ ही माणक चौक के व्यापारियों के वाहन माणक चौक थाने के सामने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 विद्यालय में करवाये जाने के निर्देश दिये।
इसके अलावा अतिक्रमण हटाये जाने, कॉलेज रोड पार्किंग स्थल के दुकाने हटाये जाने, चांदनी चौक क्षेत्र में घरो के बाहर खड़ी कारे हटाये जाने की अनुशंसा यातायात एवं परिवहन समिति द्वारा की गई।
आयोजित बैठक में समिति सदस्य योगेश पापटवाल, श्रीमती देवश्री पुरोहित, श्रीमती आयुशी सांकला, श्रीमती प्रीति कसेरा, उपायुक्त शशि कपूर गड़पाले, राजस्व विभाग प्रभारी राजेन्द्रसिंह पवांर आदि उपस्थित थे।