मुख्यमंत्री डॉ यादव का बंजली हवाई पट्टी पर स्वागत किया गया

रतलाम 10 अक्टूबर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का शुक्रवार को रतलाम में बंजली हवाई पट्टी पर प्रदेश के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप, विधायक जावरा डॉ राजेंद्र पांडेय, विधायक रतलाम ग्रामीण श्री मथुरालाल डामोर, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चंद्रवंशी, जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय, श्री गोविंद काकानी, पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी, संगीता चारेल सहित जनप्रतिनिधियों ने पुष्पगुच्छ/पुष्पहार भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर कमिश्नर उज्जैन श्री आशीष सिंह, डीआईजी निमिष अग्रवाल, कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव, एसडीएम आर्ची हरित सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।