रतलाम। शहर की अग्रणी साहित्यिक संस्था ”अनुभूति” के स्वर्ण जयंती 50 वें वर्ष के प्रवेश पर अखिल भारतीय कहानी संग्रह ”कथानुभूति” का विमोचन 12 अक्टूबर 2025 को सायं 4 बजे निजी होटल शा. मेडिकल कॉलेज के सामने, सैलाना रोड़ रतलाम पर ”अनुभूति” संस्था एवं मध्यप्रदेश जैन साहित्य संगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है ।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में अनुभूति संस्था के संरक्षक ठा. रमणसिंह सोलंकी ने, संस्था अध्यक्ष डॉ. मोहन परमार, उपाध्यक्ष श्री हरिशंकर भटनागर, सचिव मुकेश सोनी, संयोजक रामचन्द्र अम्बर, शांतिलाल गोयल (शांतनु) एवं मध्यप्रदेश जैन साहित्य संगम के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिनेश कुमार जैन ने देते हुए बताया कि विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि शिक्षाविद एवं वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मुरलीधर चांदनीवाला, अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी एवं समाजसेवी डॉ. श्रीमती सुलोचना शर्मा, जैन साहित्य संगम के राष्ट्रीय सचिव मनोज मनोकामना (झाबुआ), संरक्षकद्वय कैलाश जैन तरल (उज्जैन), राजेन्द्र कांंठेड़ (नागदा जं.) के विशेष आतिथ्य में आयोजित होगा । कार्यक्रम का संचालन अन्तर्राष्ट्रीय कवि एवं शायर अब्दुल सलाम खोकर करेंगे ।
उल्लेखनीय है कि अनुभूति संस्था की स्थापना शरद पूर्णिमा दिनांक 09/10/1976 को नए हस्ताक्षरों को मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई थी । संस्था द्वारा समय-समय पर साहित्य के उत्कृष्ट कार्यक्रम के साथ ही ‘अनुभूति’ संस्था द्वारा शिक्षिज स्मारिका (1977), कविता गजल कैसे सीखे (2010), अखिल भारतीय कविता गीत गजल संग्रह काव्यानुभूति (2022) एवं अखिल भारतीय कहानी संकलन कथानुभूति (2025) चौथा प्रकाशन है।
अनुभूति संस्था के पदाधिकारियों एवं मध्यप्रदेश जैन साहित्य संगम के पदाधिकारियों ने साहित्यकारों एवं प्रबुध वर्ग के लोगों से आग्रह किया है कि आयोजन में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनावें ।