रतलाम 30 अगस्त। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन में मेजर ध्यानचंद की 120 वी जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य पर 29 से 31 अगस्त 2025 तक विभिन्न खेल कार्यक्रम आयोजित किए जाना है। जिले मे एक घंटा खेल के मैदान में अभियान अंतर्गत खेल कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खजुरी देवड़ा में शिक्षिका साया अमेठा एवं भूली पँवार द्वारा खेल प्रतिज्ञा दिलवाई गयी। जिसमे प्रतिदिन खेल खेलने एवं मोबाइल से दूरी बनाने की बात कही गई व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कराड़िया में खेल एवं युवा कल्याण विभाग आलोट के ब्लॉक समन्वयक दुर्गाशंकर मोयल द्वारा बच्चो को योगा व पिट्टू खेल के बारे में बच्चो से चर्चा की गई। साथ ही प्रशिक्षण भी दिया गया।
राष्ट्रीय खिलाडी एवं आलोट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव अतुल वर्मा द्वारा बच्चो को खेल कॅरियर के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया। खेल कार्यक्रम आयोजित किये गए, जिसमे रस्सीकूद प्रतियोगिता की गयी जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि सरपंच पप्पू सिंह राठौर, समाजसेवक बगदीराम यादव द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। रस्सी कूद प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में प्रथम स्थान किरण नायक, द्वितीय स्थान पंखुड़ी शर्मा, तृतीय स्थान चंचल मेवाती ने प्राप्त किया। समापन समारोह में विजेता खिलाड़ियों को जोगणिया माता राकेश पाठक,राजू टेलर द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य रामचंद्र पोरवाल, शैलेन्द्र गोयल, सोहनलाल डोडियार, जगदीश प्रजापत रहे। कार्यक्रम का संचालन दुर्गाशंकर मोयल ने किया एवं आभार संस्था के पीटीआई बद्रीलाल बसेर ने माना ।