रतलाम। श्रावण मास में नागपंचमी पर्व के अवसर पर शिव शक्ति वासुकी धाम, स्नेह नगर (80 फीट रोड) पर तीन दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ रविवार, 27 जुलाई को हुआ। प्रथम दिवस भव्य कलश यात्रा संस्कार ऋषि दिनेश व्यास घटवास के सानिध्य में हनुमान ताल से प्रारंभ होकर वासुकी धाम पहुँची, जिसके पश्चात महाआरती संपन्न हुई।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बजरंग पुरोहित, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीमती चेतना पाटीदार, दिनेश पाटीदार, रजतसिंह पंवार, हेमंत मूणत, भगवती शंकर रावल, प्रदीप रस्से, आलोक सिंह पंवार, सत्यनारायण राठौड़, मांगीलाल पांडे, हेमंत बैरागी, करण पाटीदार, लोकेंद्र सिंह, राघवेन्द्र सिंह, हेमंत सिंह सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। शाम को तेजनगर महिला मंडल द्वारा भक्तिरस से ओतप्रोत भजन-कीर्तन प्रस्तुत किए गए।
आयोजन समिति अध्यक्ष श्रीमती चेतना पाटीदार ने बताया, “वासुकीनाथ बाबा की कृपा से यह पर्व हर वर्ष श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाता है। वासुकी धाम पर प्रति रविवार व उजियारी पंचमी को बाबा का दूध, दही और पंचगव्य से अभिषेक किया जाता है, जिसके जल से कालसर्प दोष, पितृ दोष, गृह क्लेश सहित विभिन्न शारीरिक रोगों का निवारण होता है। इस बार भी भक्तों के लिए विशेष धार्मिक अनुष्ठान और भंडारे का आयोजन किया गया है।”
आगामी कार्यक्रम
- 28 जुलाई (सोमवार): प्रातः 8 बजे सहस्त्रधारा अभिषेक, रात्रि 8 बजे सुंदरकांड।
- 29 जुलाई (मंगलवार – नागपंचमी): प्रातः 8 बजे बॉम्बी पूजन, 11 बजे यज्ञ, 4 बजे पूर्णाहुति, 5 बजे महाआरती व भंडारा।
आयोजन समिति ने सभी नागरिकों से इस पावन अवसर पर सम्मिलित होकर बाबा के पूजन का लाभ लेने का आग्रह किया है।