भिक्षावृत्ति की रोकथाम हो, सेफ्टी ऑडिट हो, शालाओं में माध्यन्ह भोजन की गुणवत्ता अच्छी हो : बाल आयोग

राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य डॉ (श्रीमती)निशा श्रीवास्तव ने बैठक में दिए निर्देश

रतलाम । जिले के भ्रमण में आयीं राज्य बाल संरक्षण आयोग सदस्य डॉ (श्रीमती)निशा श्रीवास्तव जी ने जिला बाल संरक्षण इकाई के पदाधिकारियों को विभिन्न विभागों के समन्वय से बच्चों का सर्वोत्तम हित हर संभव स्थिति में सुनिश्चित करने के निर्देश जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए है ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बृजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयोग की सदस्य के द्वारा आईसीपीएस के तहत विंदू वार समीक्षा करते हुए उपस्थित पदाधिकारियों एवं मैदानी अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए ।
बैठक में चाइल्ड हेल्प लाइन, बाल गृह, बालिका गृह, शिशु गृह, बाल संप्रेक्षण गृह की स्थिति की समीक्षा करते हुए विद्यालयों मे एड्स पर विशेषज्ञ डॉक्टर के माध्यम से कार्यशाला आयोजित करने हेतु एवं विद्यालय की बसों में पैनिक बटन कों प्राथमिकता दिए जाने हेतु निर्देश दिए । ज़िलें के समस्त विद्यालयों में प्रहरी क्लब का गठन किया जाये! जिले में भिक्षा वृत्ति उन्मूलन हेतु विशेष प्रयास एवं,मेलों मे भी भिक्षावृति रोकथाम अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश दिए ।
सभी संस्थाओं की सेफ्टी ऑडिट करवाये जाये साथ ही माता पिता से अंग्रेजी स्कूल में सहज़ व्यवहार किया जाए । बैठक में आई सी पी एस पदाधिकारी, सामाजिक न्याय, श्रम विभाग, विशेष किशोर पुलिस इकाई विभाग ,आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला प्रमुख प्रतिनिधियों से विभागवार प्रगति कठिनाई निराकरण पर भी दिशा निर्देश जारी किए गए ।
उक्त बैठक में परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रीती कटारा व श्रीमती अर्चना दलाल, वनस्टॉप सेंटर प्रशासक श्रीमती वीणा बोरासी सहित आईसीपीएस , विशेष किशोर पुलिस इकाई, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग , आदिम जाति कल्याण विभाग आदि के पदाधिकारी उपस्थित रहे । बैठक के अंत में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री बृजेश त्रिपाठी द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।