जिले के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर प्रचार प्रसार संबंधी गतिविधियों की गई
रतलाम 11 जुलाई 2025। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संध्या बेलसरे ने बताया कि 11 जुलाई प्रतिवर्ष विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व जनसंख्या दिवस की थीम भ्मंसजील जपउपदह – Healthy timing & spacing between pregnancies for planned parenthood, निर्धारित की गई है । इस वर्ष का नारा “मां बनने की उम्र वही, जब तन मन की तैयारी सही“ , निर्धारित की गई है। अर्थात मुख्य रूप से दो बच्चों के बीच जन्म में अंतर सुनिश्चित करना है , तथा गर्भावस्था के लिए उचित उम्र पर ही गर्भधारण की तैयारी की जाना चाहिए ताकि मां और शिशु दोनों का स्वास्थ्य ठीक रहे।
कार्यक्रम के संबंध में जिले के स्वास्थ्य केंद्रों सहित आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर परिवार कल्याण के इच्छुक दंपतियों को परिवार कल्याण के साधन प्रदान कर प्रचार प्रचार संबंधी गतिविधिया की गई।
शहरी क्षेत्र रतलाम में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर राजेश मंडलोई, उप मीडिया अधिकारी श्रीमती सरला वर्मा, डीसीएम श्री कमलेश मुवेल, मीडिया अधिकारी आशीष चौरसिया, पी एस आई इंडिया की सिटी मैनेजर सुश्री भारती रावत, बी ई ई श्री सुरेश जोशी, एल डी सी एम आई एस श्री विकास पटेल, श्री नरेंद्र कछावा आदि की उपस्थिति में शहरी आशा कार्यकर्ताओं के साथ जिला चिकित्सालय के नर्सिंग कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के दौरान डॉ राजेश मंडलोई ने परिवार कल्याण के साधनों के उपयोग को प्रारंभ करने के सही समय उनकी तकनीक एवं उनके लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पी एस आई इंडिया की सिटी मैनेजर सुश्री भारती रावत ने आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देते हुए बताया कि सभी आशा कार्यकर्ता इच्छुक दंपतियों को उनकी पसंद के अनुसार परिवार कल्याण के साधन अपनाने के लिए प्रेरित करें , श्रीमति सरला वर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत परिवार कल्याण का स्थाई साधन प्रसव के 7 दिन के भीतर नसबंदी कराने पर 3000 रुपए की राशि , पुरुष नसबंदी कराने पर हितग्राहियों को 3000 रूपये की राशि , सामान्य महिला नसबंदी कराने पर 2000 रुपए की राशि , पी पी आईयूसीडी अर्थात कापर्टी लगवाने पर 300 रुपए की राशि, तथा अंतरा इंजेक्शन लगवाने पर 100 रुपए की राशि हितग्राही को प्रदान की जाती है। डॉ राजेश मंडलोई ने बताया कि गर्भनिरोध के नए साधन अंतरा इंजेक्शन , छाया साप्ताहिक ओरल पिल्स, आसानी से उपलब्ध है, यह बच्चों में अंतर रखने के प्रभावी साधन है इसके अतिरिक्त अन्य साधनों के रूप में माला एन की गोलियां और कंडोम सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है। कार्यशाला के दौरान विभिन्न एलएचवी , सुपरवाइजर एवं अन्य उपस्थित रहे।