रतलाम 30 जून 2025। सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने बताया कि 1 जुलाई डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में रोटरी क्लब डायमंड रतलाम के द्वारा सभी डॉक्टर्स का सम्मान एवं सभी चिकित्सा संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से महा रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय परिसर में किया जा रहा है । रक्तदान के लिए डॉ. एम एस सागर सिविल सर्जन एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ , डॉ.ए पी सिंह शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ. महेश मौर्य निश्चेतना विशेषज्ञ, डॉ. गोपाल यादव सर्जन, डॉ भरत निनामा आर्थोपेडिक सर्जन, अश्विनी शर्मा, अनमोल शर्मा , देवेंद्र सिंह तोमर, वीरेंद्र सिंह , श्याम लाल निनामा , डॉ दिनेश भुरिया आर्थोपेडिक सर्जन, जितेंद्र सोलंकी , राजीव रावत , डॉ रौनक जैन एम डी मेडिसिन, डॉ कैलाश चारेल एम डी मेडिसिन, डॉ अभिषेक अरोरा आर एम ओ फोरेंसिक विशेषज्ञ, डॉ. चेतन पाटीदार एनस्थीसिया विशेषज्ञ, डॉ आर सी डामोर शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ, निखिल मिश्रा , अमलज गुप्ता , डॉ तेजसिंह देवड़ा, हर्ष मूणत , प्रदीप ओहरी , राकेश डोडियार , दिनेश देवदा , सुनील निनामा , कन्हैया पाटीदार , विक्रम मईड़ा ,अर्पित परमार , दीपक मालवीय, जितेंद्र चौहान, नरेन्द्रसिंह भाटी , जगदीश बड़गोट्या , त्रिलोकजी , प्रिन्स अरिष्ट, सी एस धुलधोये , लकी पांचाल ,आयुष पंचोली , अजय दोहरे ,मनीष सिंह राठौड़ , ऋषभ संघवी , संदीप सिंह परिहार , हरीश जोशी , अविनाश पोरवालकुणाल त्रिवेदी , महेन्द्र पांचाल , संतोष सिंह , चिंटू कुमार , आशुतोष , महेन्द्र चौरसिया , डॉ पुलकित खंडेलवाल , डॉ. श्रेय काकानी, डॉ जीवन चौहान एम डी मेडिसिन, डॉ सी पी राठौड़ पैथोलॉजी प्रभारी, पंकज सोलंकी ,जय सिसोदिया, दीपक नागर , डॉ अंकित जैन एम डी मेडिसिन, दीपक गुप्ता , आकाश अग्रवाल , डॉ मिहिर जोशी , डॉ. रजत दुबे दांत रोग विशेषज्ञ, मनीष डोडियार ,डॉ अजय पाटीदार , डॉ सीपी जोशी , विशाल वर्मा , भंवर सांसरी , मानसिंह मैड़ा , वासु पाटीदार , डॉ विकास , अभिषेक जैन , रामलाल जाट , संतोष वाघेला , कपिल , मोहन माहवर,पप्पू डोडियार , दीपक जाट , डॉ चैतन्य खंडेलवाल , राजीव स्टीफन जी , मुकेश परमार , शंकर परमार ,रामलाल चरपोटा , अज़ीज़ हसन कांचवाला , चेतन पांडे , निखिल शर्मा , घनश्याम, अजय चौहान , राहुल , आशीष खंडेलवाल , दीपक शर्मा , अविनाश पटेल , डॉ अभिनव जैन , धर्मेन्द्र , शैलेन्द्र भुरिया , वीरेंद्र सिंह तंवर , महेंद्र चौहान, जितेंद्र धवन , धर्मेंद्र महावर ,, धर्मेंद्र आकस्मिक चिकित्सा कर्मचारी, विनोद कांडारे , रामलाल निनामा , राजेश वाघेला आदि ने रक्तदान करने के लिए सहमति प्रदान की है। सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर ने अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान करने की अपील की है।