आईटीआई में सत्र 2025-26 प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन निरंतर जारी रहेगे

द्वितीय चरण की मेरिट सूची 1 जुलाई को जारी होगी

रतलाम 30 जून 2025। प्राचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था रतलाम द्वारा बताया गया कि संस्था में सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश हेतु ऑनलाईन पंजीयन निरंतर जारी रहेंगे। इच्छुक युवक-युवती www.dsd.mp.gov.in साईट पर जाकर प्रवेश 2025 रजिस्ट्रशन कॉलम में क्लिक कर स्वयं घर पर ही मोबाइल या लेपटॉप से या कियोस्क सेंटर पर जाकर या नजदीकी आईटीआई जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है तथा च्वाईस फिलिंग कर सकते है। योग्यता 8वीं या 10वीं पास है। च्वाईस फिलिंग 5 जुलाई से 11 जुलाई तक कर सकेगे।
द्वितीय चरण की सूची अपग्रेड के साथ 01 जुलाई 2025 को तथा प्रवेश 02 जुलाई से 04 जुलाई 2025 तक होंगे। तृतीय चरण की सूची 17 जुलाई को जारी होगी तथा प्रवेश 17 जुलाई से 19 जुलाई तक होगें। चतुर्थ चरण की सूची अपग्रेड के साथ 23 जुलाई को जारी होगी।