सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में 81.01 प्रतिशत अंकों के साथ रतलाम जिला प्रदेश में 10 वें स्थान पर

जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धि पर हुई रैंकिंग

रतलाम । म.प्र. शासन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में आमजन के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धियों के आधार पर करवाए गए सर्वेक्षण में सीएम डैश बोर्ड रैंकिंग में 81.01 प्रतिशत अंकों के साथ रतलाम जिला प्रदेश में 10 वें स्थान पर है जिसमें 38 योजनाओं के इंडिकेशन के आधार पर जिले को यह रैकिंग प्राप्त हुई है।
जिले में कलेक्टर श्री राजेश बाथम के नेतृत्व में राजस्व विभाग अन्तर्गत सीमांकन, नामान्तरण, बंटवारा अभिलेख दुरुस्ती, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में आयुष्मान कार्ड बनाना, आयुष्मान योजना में भुगतान, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण योजना। विभिन्न विभागों द्वारा विद्यार्थियों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति योजनाओं में भुगतान, पीएचई विभाग के तहत हर घर जल आपूर्ति, ग्रामीण विकास विभाग अन्तर्गत मजदूरों को जाब कार्ड पर रोजगार उपलब्ध कराना, महिला बाल विकास विभाग की टेक होम राशन एवं पोशण आहार वितरण योजना, आपूर्ति विभाग की समग्र ई-केवायसी, पशुपालन विभाग की किसान क्रेडिट कार्ड योजना में विभागों के प्रदर्शन के आधार पर शासन द्वारा जिले की रैंकिंग निर्धारित की गई है।