कस्तुरबा नगर फोर लेन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाये

निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कलेक्टर को लिखा पत्र

रतलाम 2 मई । कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग का फोरलेन निर्माण शासकीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है जिसकी समस्त कार्यवाही पूर्ण हो चुकी है किन्तु अभी तक निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करवाये जाने हेतु निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने जिला कलेक्टर राजेश बाथम को पत्र लिखा है।
निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा ने कलेक्टर राजेश बाथम को पत्र में अवगत कराया है कि कस्तुरबा नगर मुख्य मार्ग फोरलेन का निर्माण कार्य शासकीय लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जाना है। जिस हेतु समस्त कार्यवाही पूर्ण होकर नगर निगम द्वारा पाईप लाईन स्थापित किये जाने का कार्य भी 01 माह पूर्व पूर्ण किया जाकर लोक निर्माण विभाग को लिखित सूचना दी जा चुकी है।
उक्त मुख्य मार्ग काफी जर्जर स्थिति में होने से क्षेत्र के नागरिकों को काफी समस्याओं का सामना विगत कई माह से करना पड़ रहा है। मार्ग निर्माण नहीं होने से आवागमन बाधित होकर दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। समस्याओं को देखते हुए मेरे द्वारा लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री व संबंधित अधिकारी से कई बार दूरभाष पर चर्चा की गई तथा उनके द्वारा हर बार दो से तीन दिन में कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया गया , किन्तु आज दिनांक तक कार्य प्रांरभ नही होने से आमजन व जनप्रतिनिधियों में भारी असंतोष व्याप्त होने से आगामी दिनों में कभी भी जन आंदोलन प्रारंभ हो सकता है जिसमें जनहित को दृष्टिगत रखते हुए मुझे भी सम्मिलित होना पडेगा। इस हेतु शासकीय लोक निर्माण विभाग को फोरलेन सड़क निर्माण का कार्य तत्काल प्रारंभ करने हेतु निर्देशित करें।