विश्व पृथ्वी दिवस पर तालाब गहरीकरण से दिया जल संरक्षण का संदेश

रतलाम 23 अप्रैल । जल गंगा सवर्धन अभियान के तहत विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर जावरा में मप्र जनअभियान परिषद की नवांकुर संस्था श्रीमती सरोज वेलफेयर सोसायटी के अंतर्गत ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति गड़गड़िया द्वारा तालाब गहरीकरण का कार्य किया गया।
इस अवसर पर जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत ग्राम सरपंच श्रीमती तेजूबाई पटेल ने कहा कि जल ही जीवन है, हमें इसे बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। अभियान के तहत ग्रामीणों ने मिलकर श्रमदान करते हुए तालाब गहरीकरण किया, जिससे भविष्य में जल संकट को दूर करने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में ब्लॉक समन्वयक युवराज सिंह पंवार ने विश्व पृथ्वी दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए जल संरक्षण के उपायों की जानकारी दी।
इस मौके पर पंचायत समन्वयक अधिकारी श्री दयाराम रिंडा, सचिव श्री भगवान सिंह पंवार, प्रस्फुटन समिति अध्यक्ष श्री जुझारसिंह सिसोदिया, सरोज वेलफेयर सोसायटी सदस्य श्री अरुण व्यास, श्री दशरथ गुर्जर, श्री तेजराम परमार, श्री भंवरलाल चौधरी, श्री हेमराज सिंह, श्री भारत सिंह, सीमा खराड़ी, मंजू खराड़ी, ग्रामीणजन, एमएसडब्ल्यू एवं बीएसडब्ल्यू के विद्यार्थी उपस्थित रहे।