रतलाम 21 अप्रैल । जन अभियान परिषद द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम की बीएसडब्ल्यू और एमएसडब्ल्यू की कक्षा का संचालन शासकीय महाविद्यालय आलोट मे किया गया।
इस अवसर पर परामर्शदाताओ द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान 2025 के अंतर्गत नगर मे सकोरे लगाए गए, माय भारत ऐप पर छात्रों का पंजीयन किया गया। इस दौरान विकासखंड समन्वयक श्री मुकेश कटारिया, नवांकुर संस्था के श्री अमर सिंह झाला, श्री किशोर सिंह डोडिया, श्री जगदीश शर्मा, परामर्शदाता श्री हेमेंद्र सिंह निगम, श्री ऋषिकांत सिंह पवार, श्री अमित रामावत, श्री संदीप सांखला, श्री नरेंद्र पांचाल व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।