मंत्री श्री काश्यप द्वारा नेत्रदानी एवं देहदानी स्व. श्री पावेचा का सम्मान-पत्र परिजनों को भेंट किया

रतलाम। जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर, रतलाम द्वारा गत दिनों आयोजित कार्यक्रम में मरणोपरांत श्री राजेन्द्र पावेचा ( नेत्रदानी एवं देहदानी ) का सम्मान-पत्र केबिनेट मंत्री एवं विधायक श्री चेतन जी काश्यप द्वारा स्व. श्री पावेचा के तीनो सुपुत्र सुशील पावेचा, यशवन्त पावेचा और मनोज ( पिंटू ) को दिया गया ।