गौ माता को वाघेला गौ सेवा समिति द्वारा 51 क्विंटल तरबूज खिलाया गया

रतलाम 20 अप्रैल । आज रविवार को वाघेला गोसेवा जीव दया समिति द्वारा इस भीषण गर्मी में रतलाम व आसपास की गौशालाऔ की लगभग 1500 गौ माता को 51 क्विंटल मीठे लाल तरबूज समिति से जुड़े लगभग 5000 परिवारों के सहयोग से नगर व आसपास की प्रमुख गौशालाएं जिसमें श्री कृष्णा कामधेनु गौशाला जेवीएल मंदिर परिसर, नगर निगम द्वारा संचालित सागोद गांव की गौशाला, गोपाल गौशाला द्वारा संचालित खेतलपुर स्थित गोपाल गौशाला त्रिवेणी रोड स्थित बकरा गौशाला में गौ माता को अपने हाथों से तरबूज खिलाए गए। समिति प्रमुख दिनेश वाघेला ने बताया कि नगर में तरबूज की आवक बहुत अधिक होने के कारण इसका भाव 1 से 2 रुपए किलो में भी नहीं बिक रहा है ऐसे में व्यापारी गो सेवकों से संबंधित समिति प्रमुखों से संपर्क कर न्यूनतम भाव में प्रतिदिन तरबूज की गाड़ियां अलग-अलग गौशालाओं में भेजी जा रही है आज गौ सेवा में समिति प्रमुख दिनेश वाघेला, गोविंद सिंह शेखावत, निलेश वाघेला, सुदामा मिश्रा, श्रीमती श्यामा वाघेला, श्रीमती आशा भट्ट व अन्य सदस्यों द्वारा अपने हाथों से गौ माता को तरबूज खिलाए गए।