रतलाम। आयुष्मान आरोग्य मंदिर पिपलिया जोधा ब्लॉक जावरा जिला रतलाम में नि क्षय शिविर और निरोगी काया अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 62 लोगों के खकार सैंपल , 75 लोगो की बीपी और शुगर की जांच की गई। परीक्षण के दौरान हाई ब्लड प्रेशर के साथ नए मरीजों का चिन्नांकन कर उन्हें आवश्यक उपचार प्रदान किया गया। 68 मरीजों की ब्लड सैंपलिंग थायरॉयड, हेपेटाइटिस बी और सी और एचआईवी की टेस्टिंग की गई। शिविर में सी एच ओ सीमा राठौर, आशा कार्यकर्ता ऊषा शिकारी, सीमा कुमावत, कविता कुंवर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शकुन्तला शिकारी, विनीता धनगर, आंगनवाड़ी सहायिका सुंदर बाई, गीता दमामी आदि उपस्थित रहे।