रात्रि 10 बजे बाद निर्धारित डेसीबल से अधिक साउंड पर ध्वनि विस्तारक यंत्र होंगे जप्त, मैरिज गार्डन होटल आदि संचालकों पर होगी कार्रवाई

  1. परीक्षाओं के दृष्टिगत तेज साउंड पर प्रशासन हुआ सख्त
  2. प्रशासनिक अमले ने मैरिज गार्डन, होटलो में पहुंचकर दी चेतावनी

रतलाम 22 फरवरी । बच्चों की परीक्षाओं के दृष्टिगत तेज साउंड बजाने पर प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा, इस संबंध में कलेक्टर श्री राजेश बाथम ने प्रतिबंधात्मक आदेश भी लागू कर दिए हैं इस परिप्रेक्ष्य में पुलिस तथा प्रशासनिक अमला शहर के विभिन्न मांगलिक भवनो मैरिज गार्डन में पहुंचकर चेतावनी एवं समझाइश दे रहा है।
शहर एसडीएम श्री अनिल भाना ने बताया कि रात्रि 10:00 बजे बाद निर्धारित डेसीबल से अधिक मात्रा में साउंड पर प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। कलेक्टर के निर्देश पर शहर के होटल, प्रतिष्ठानों, रेस्टोरेंट, मैरिज गार्डन, मांगलिक भवन इत्यादि स्थानों पर शनिवार को पुलिस अधिकारियों के साथ तहसीलदार, नायब तहसीलदार आदि प्रशासनिक अमले द्वारा पहुंच कर प्रबंधकों को चेतावनी दी गई है। साथ ही समझाया गया है कि जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश का सख्ती से पालन करें, निर्धारित डेसीबल से अधिक मात्रा में साउंड उत्पन्न नहीं करें अन्यथा ध्वनि विस्तारक यंत्र जप्त कर लिए जाएंगे। साथ ही नियमों के तहत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।