रतलाम। संत शिरोमणि गुरु श्री रविदास जी की जयंती के अवसर कांग्रेस जन रविदास चौक स्थित मंदिर पर पुष्पांजलि कर महा आरती में सम्मिलित हुए!इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया,पूर्व विधायक पारससकलेचा,नेताप्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, कार्यवाहक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह अठाना, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर, हितेश पेमाल, ब्लॉक अध्यक्ष बसंत पंड्या, प्रवक्ता जोएब आरिफ, सोनू व्यास, विजय पंड्या लाला, राशिद अंसारी, इक्का बेलुत, यूसुफ शाह उपस्थित थे।