रतलाम। अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद एवं ट्रस्ट मुम्बई के तत्वधान में आयोजित श्री वैष्णव बैरागी समाज विकास समिती रतलाम ने अपना भव्य गरिमामयी दसवाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन बसंत पंचमी, 02 फरवरी रविवार को आयोजित किया। जिसमें 6 जोड़ों ने विवाह सूत्र में बंधकर अपने दाम्पत्य जीवन का मंगलारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी को सुशोभित करने के लिए आचार्य महामंडलेश्वर श्री भगवान दासजी वैष्णव, अखिल भारतीय वैष्णव (च.स.) विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव शिरोमणि श्री लखनदास जी वैष्णव, पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री भरत जी बैरागी, अखिल भारतीय वैष्णव विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शालिग्राम दासजी काजाखेडी, रतलाम नगर निगम अध्यक्षा श्रीमती मनीषा जी शर्मा और भाजपा जिला कार्यालय मंत्री श्री मनोज जी शर्मा उपस्थित रहे।
आयोजन का दिव्य शुभारंभ पधारें समस्त अतिथियों एवं उपस्थित जन समुदाय द्वारा श्री राम दरबार, मां सरस्वती एवं जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी के पूजन अर्चन और ढोल नगाड़ों के साथ महाआरती कर के किया गया।
मंचासिन अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति के सभी महिला व पुरुष पदाधिकारियों द्वारा पुष्प मालाओं के साथ केसरिया दुपट्टा पहनाकर किया गया। समाज अध्यक्ष श्री सरजूदासजी वैरागी ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि विगत 9 वर्षों में जिस प्रकार सभी पदाधिकारियों व समाजजनों ने आपसी सामंजस्य और एकता का परिचय देते हुए कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प और तन मन धन के समर्पण भाव से स्वयं के भव्य समाज भवन के निर्माण में जो सहयोग प्रदान किया वह अविस्मरणीय है। उसी कठिन तप की परिणीति है कि अब समाज के सभी प्रमुख आयोजन इसी भवन में संपन्न किए जाते हैं। आपने विशेष रूप से श्री लखनदास जी वैष्णव का उल्लेख करते हुए कहा कि आप ही ने सर्वप्रथम 51 हज़ार रुपए का सहयोग देकर हमारा हौंसला बढ़ाया था।
सामूहिक सभा में प्रतिवेदन रखते हुए सचिव श्री संतोष जी बैरागी (पेट्रोल पंप वाले) ने आय-व्यय का आर्थिक विवरण प्रस्तुत किया।
अतिथि उद्बोधन के अंतर्गत आचार्य महामंडलेश्वर श्री भगवान दासजी वैष्णव ने सभी को नवाचार के साथ जीवन में आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। श्री लखन दासजी वैष्णव ने सामूहिक विवाह के इस आयोजन में सनातनी वैष्णव परंपरा के विधि विधान का पालन और आधुनिकता के उत्कृष्ठ समन्वय की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि यह आयोजन न केवल नव युगलों के लिए एक नए जीवन की शुरुआत का अवसर है, बल्कि यह समाज में एकता और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम भी है।
समाज भवन निर्माण समिति को 11000₹/- की सहयोग राशि देकर श्री भारत दासजी नरसिंहगढ़, श्री जानकी दासजी सैलाना, श्री ओमप्रकाशजी लाइनमैन सा. सकरावदा, श्री कमल दासजी बंबोरी, श्री शालिग्राम दासजी काजाखेडी और श्री बाबू दासजी कोदकराडिया ने आजीवन सदस्यता ग्रहण की। समाज भवन निर्माण समिति ने मंचासिन सभी अतिथि महानुभावों के हाथों उक्त सभी सहयोगकर्ताओं को सम्मान पत्र दिलवाकर बहुमान करवाया। सम्मान पत्र का लेखन करने वाले श्री सुनील निरंजनी ने ही पत्र का जोशीला वाचन कर के सम्मेलन में मौजूद कई अन्य समाज बंधुओं को भी इस प्रकार के पुनीत कार्य करने हेतु प्रेरित करने का प्रयास किया।
एक ओर निर्धारित शुभ मुहूर्त के आरम्भ होते ही पंडित श्री नकुल बैरागी ने अपनी टीम के सहयोग से सभी जोड़ों को विवाह मंडप में बिठाकर विवाह संस्कार के मंत्रोच्चार की जो ध्वनि प्रारंभ की उसने संपूर्ण वातावरण को धर्ममय कर दिया वहीं दूसरी और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें सभी महिलाओं ने पारम्परिक नृत्य के माध्यम से अपनी खुशी का इज़हार किया और मंच संचालक डॉ. ओम बैरागी व सुनील निरंजनी ने मधुर गीतों की मंत्रमुग्ध कर देने वाली स्वर लहरियां बिखेर कर सभी को भाव विभोर कर दिया।
विवाह संस्कार पूर्ण होने के पश्चात सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति ने सभी वर वधुओं को नवजीवन आरम्भ करने की सभी निर्धारित वस्तुओं की आशीर्वाद भेंट प्रदान करते हुए अतिथियों द्वारा समिति हस्ताक्षरित वैवाहिक प्रमाण पत्र भी साक्ष्य स्वरूप दिया गया।
युवा धर्म प्रचारक श्री अर्जुनदास जी वैष्णव कांडरवासा, धर्म समाज प्रदेश अध्यक्ष श्री शालिग्राम दासजी काजाखेडी, पुजारी संघ महिला अध्यक्ष एडवोकेट सुश्री हेमा निरंजनी, युवा कर्मठ व्यक्तित्व श्री मुकेश जी बैरागी लुनेरा, उप प्राचार्या श्री सुनील निरंजनी, श्रीमती उर्मिला जी बैरागी, वैष्णव विकास परिषद (मध्य प्रदेश) मीडिया प्रभारी पूनम वैष्णव आदि ने सभी नव विवाहित जोड़ों को जगतगुरु श्री रामानंदाचार्य जी की तस्वीर भेंट की।
उपस्थित जन समुदाय ने आयोजन समिति के श्री सरजूदासजी वैरागी, श्री संतोषजी वैरागी, श्री मनोहरदास जी बैरागी, श्री निरंजनदास जी बैरागी, श्री मुकेश जी बैरागी, श्री अशोकजी पेंटर सा. (मोतीनगर), श्री पुरणदास जी बैरागी, श्री राधेश्याम जी बैरागी, श्री चरणदास जी बैरागी, श्री जगदीश जी बैरागी (इंजीनियर सा.), श्री प्रेमदास जी बैरागी सैलाना, श्री रघुजी बैरागी मलवासा, श्री बंकटदास जी बैरागी भाकरखेड़ी, श्री गणपतदास जी बैरागी नांदेड़ा, श्री शंकरदास जी बैरागी ऊपरवाड़ा, श्री नारायण दासजी बैरागी अमलेटा, श्री राजू जी बैरागी (बैरागी प्रिंटिंग प्रेस), श्री जगदीश जी बैरागी, श्री गोपालदास जी बैरागी आदि।
महिला मंडल :- श्रीमती उर्मिला बैरागी, श्रीमती ममता बैरागी, श्रीमती उमा बैरागी, श्रीमती लक्ष्मी वैष्णव, श्रीमती संगीता बैरागी, श्रीमती शोभा बैरागी, श्रीमती निर्मला बैरागी, श्रीमती ललिता बैरागी, श्रीमती प्रीति बैरागी, श्रीमती सुनीता बैरागी, श्रीमती निशा बैरागी, श्रीमती अनिता बैरागी, श्रीमती सुधा बैरागी आदि को उत्कृष्ट समन्वित आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई दी।
कार्यक्रम का मंच संचालन ख्यात कवि डॉ श्री ओम बैरागी (उन्हेल) एवं वाइस प्रिंसिपल श्री सुनील निरंजनी ने किया और आभार समाज अध्यक्ष श्री सरजूदासजी वैरागी ने व्यक्त किया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के समापन पश्चात महासचिव श्री लखनदास जी वैष्णव की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई जिसमें संगठन विस्तार, अनुशासन, समर्पण भाव और कार्य पद्धति पर मार्ग दर्शन दिया गया तथा अयोध्या में आयोजित होने वाले विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन की रूपरेखा पर (जिसमें उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी एवं रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी मुख्य अतिथि के रूप में पधारेंगे।) और प्रदेश व जिले की भूमिका पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के अंत में महासचिव श्री लखनदास जी वैष्णव द्वारा कुछ महत्वपूर्ण नियुक्तियां भी की गई ताकी संगठन को ओर अधिक मजबूती दी जा सके।