बारात स्वागत में ब्लोअर मशीन से फर्री उड़ाने वाले स्वंय उठायेगें कचरा-महापौर प्रहलाद पटेल

स्वागत में ब्लोअर मशीन से फर्री उड़ाने का कार्य करने वालो की ली बैठक

रतलाम 4 फरवरी । रतलाम नगर को स्वच्छ ओर सुन्दर बनाने हेतु महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा किये जा रहे कार्यो के तहत बारात स्वागत में ब्लोअर मशीन से फर्री उड़ाने का कार्य करने वालो की बैठक लेकर स्वागत पश्चात् होने वाले कचरे की स्वंय सफाई करने के निर्देश दिये अन्यथा नगर निगम द्वारा जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी।
महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया कि रतलाम नगर को स्वच्छ एवं पूर्णतः कचरा मुक्त बनाने हेतु प्रत्येक क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है इसी के तहत बारात स्वागत में ब्लोअर मशीन से फर्री उड़ाने का कार्य करने वालों बैठक लेकर सख्त निर्देश दिये गये कि स्वागत पश्चात् होने वाले कचरे को स्वंय उठायें तथा फर्री के रूप में फुल व कागज वाली फर्री का ही उपयोग करें प्लास्टिक वाली का नहीं अन्यथा जुर्माने की कार्यवाही की जायेगीं
इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी के अलावा बारात स्वागत में फर्री उड़ाने वाले प्रतीक सोलंकी शुभ विहार कॉलोनी, कपील ठाकुर रत्नेश्वर रोड, अनिल पालीवाल गौशाला रोड, निखिल परमार लक्ष्मी नगर, आरिफ खान खेरादीवास, उन्नत राठौड, गौरव चौहान रामगढ़, केशव मुंदड़ा, हर्शित उपाध्याय कसारा बाजार, करण राठौड़ संत नगर, मुस्ताक भाई खेरादीवास, अक्षय परमार मोहन टॉकिज, विशाल गुर्जर सागोद रोड़ उपस्थित थे।