डॉ. आनंद चंदेलकर सेवानिवृत्त हुए, सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित

डॉ एम एस सागर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रतलाम होंगे

रतलाम । रतलाम जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं पूर्व सिविल सर्जन मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ आनंद चंदेलकर 31 जनवरी को अपनी शासकीय सेवा की अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण करने के आधार पर सेवानिवृत हुए। सेवानिवृत्ति कार्यक्रम जिला चिकित्सालय रतलाम, जिला मलेरिया कार्यालय एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में आयोजित किया गया। इस अवसर पर श्री महेंद्र सिंह राठौर विभागीय कर्मचारी को भी अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर सेवानिवृत्ति किया गया। कार्यक्रम के दौरान नवागत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम.एस.सागर ने उन्हें शाल श्रीफल और पुष्प हार पहनाकर सेवानिवृत किया । कार्यक्रम के दौरान डॉ. कृपाल सिंह राठौर, डॉ बी.एल.तापड़िया, डॉ. अभिषेक अरोरा, डॉ ममता शर्मा, डॉ अंकित जैन, डॉ.कैलाश चारेल, डॉ प्रणब मोदी, डॉ रजत दुबे, डॉ.पीयूष धवन, डॉ.जीवन चौहान, डॉ नरेश चौहान, डॉक्टर सुधा राजावत, डॉ सोफिया सिंगारे, डॉ शिवम श्रीवास्तव, श्री सुशील शुक्ला , श्री शैलेंद्र भिड़े , श्री सुनील डिंडोर, रवि गुर्जर, जय परमार, संतोष चौहान , श्री दुष्यंत राजपुरोहित , डॉ अजहर अली, डॉ प्रमोद प्रजापति, श्री एन एस वसुनिया , डॉ गौरव बोरीवाल , श्री सुनील दुबे, राजेंद्र पालीवाल, संदीप विजयवर्गीय, डंपा त्रिवेदी , डॉ वर्षा कुरील, डॉ जितेंद्र जायसवाल, श्री सतीश पुरोहित, श्री बारूद वाला, श्री यूसुफ जादूगर, श्री सचिन वर्मा , श्री अजय सोलंकी , श्री नवीन नागर, श्री संजीव राव, श्री झाला, श्रीमती मधुबाला राठौर , श्री शरद शुक्ला, श्री सुरेश जोशी, श्री सौरभ देवड़ा, श्री जितेंद्र मांझी, श्री सुधीर शर्मा, श्री हितेंद्र राठौर, श्री आशीष कुमावत , श्री अनस बेलिम, डॉ संकल्प श्रीवास्तव , श्री वीरसिंह, श्री आनंदीलाल जैन, श्री दिनेश पॉल, सुश्री श्वेता बागड़ी, श्री हितेंद्र राठौर, श्री आशीष चौरसिया, श्रीमति शीला चौहान, भरत लिंबोदिया, श्री दर्पण त्रिवेदी, श्री प्रभाकांत उपाध्याय, श्रीमती प्रवीणा कुंवर, फूड सेफ्टी ऑफिसर ज्योति बघेल, प्रीति रायकवार, दिलीप उपाध्याय, श्री प्रतीक जी आदि उपस्थित रहे। सभी विभागीय अधिकारी कर्मचारियों द्वारा उन्हें अभिनंदन पत्र प्रदान कर आगामी जीवन की शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई।