जुझारू कर्मचारी नेता तेजपाल सिंह राणावत के सेवानिवृत्त पर किया सम्मान

रतलाम । कर्मचारी अपने सेवाकाल में अपने पुरुषार्थ और संघर्ष से अपना कार्यकाल पूरा करता है। शासन की दी गई जवाबदारियों का ईमानदारी से पालन करते हुए तथा साथी कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहने वाला व्यक्ति हमेशा लोगों के दिल में रहता है वह कभी सेवानिवृत्ति नहीं होता है ।
उपरोक्त विचार जल यांत्रिकी विभाग से सेवानिवृत्त हुए जुझारू संघर्षशील कर्मचारी नेता तेजपाल सिंह राणावत की सेवानिवृत्ति समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने व्यक्त किये । शाम 5.00 बजे आयोजित विदाई समारोह में विभागीय अधिकारियों द्वारा तेजपाल सिंह राणावत को विदाई स्वरूप प्रदान कर विदा किया गया। तत्पश्चात अनेक कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मित्रों के साथ श्री राणावत का विदाई जुलूस उनके निवास स्थान पहुंचा । जहां विभिन्न साथियों ने उनके व्यक्तित्व के बारे में प्रकाश डाला । इस अवसर पर सर्वश्री मिथिलेश मिश्रा, दिनेश बारोट, ओम प्रकाश बारिया, दिनेश शर्मा, नरेंद्र सिंह राठौड़, अनिल भाटी सहित अन्य कर्मचारी साथी उपस्थित थे। श्री राणावत को अभिनंदन पत्र एवं शाला साफा बांधकर सम्मानित किया गया । अभिनंदन पत्र का वचन श्री दिनेश बारोट ने किया ।