नगर की वाघेला गौ सेवा जीव दया समिति द्वारा दंड भरकर गरीब कैदियों को जेल से छुड़वाया गया

रतलाम । वाघेला गोसेवा जीव दया समिति द्वारा रतलाम सर्कल जेल में सजा काट चुके ऐसे अपराधी जो सजा पूरी करने के बाद न्यायालय द्वारा उन पर जो दंड राशि का जुर्माना किया गया था लेकिन वे गरीबों के कारण परिवार का सहयोग न मिलने के कारण दंड नहीं भरने के कारण कैदियों को जेल में ही रहना पड़ता है हमारी समिति प्रमुख दिनेश वाघेला ने रतलाम सर्किल जेल के अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया व उप जेल अधीक्षक बृजेश मकवाना ने हमें इस कार्य के लिए प्रेरित किया। हमारी समिति के बाबूलाल सिसोदिया व अन्य सदस्यों के सहयोग से इस अपराधी जो छोटा-मोटा अपराध पहली बार हो गया था वेआदतन अपराधी नहीं है, जेल में उनका व्यवहार अच्छा है, उन सभी कैदियों की दंड राशि भरने का हमने प्रयास प्रारंभ कर दिया है सबसे पहले हमने 2024 में लाल पिता बेरा गुर्जर निवासी सागोद जिनकी ₹2000 दंड की राशि भरी गई। उसके बाद 2025 में प्रथम माह में दो कैदियों की धनराशि भरी गई। जिसमें शंभू पिता लालनाथ जावरा के पास कालूखेड़ा व सरवन सिंह पिता राम सिंह गुर्जर का जुर्माना भी हमारी समिति द्वारा भरी गयी। इसी प्रकार रतलाम जिला न्यायालय विधिक सेवा द्वारा ऐसे बंदी जिनकी कोर्ट द्वारा जमानत की स्वीकृति हो चुकी है लेकिन गरीबों के कारण परिवार का सहयोग नहीं मिलने के कारण वह उनके पास किसी प्रकार की पावती नहीं होने से लंबे समय तक जेल में रहना पड़ता है विधिक सेवा द्वारा इससे अपराधियों की नगर की सामाजिक संस्थाएं जमानत देती है तो किसी अपराधी लंबे समय तक तारीख पर नहीं आता है ऐसे में उसे सामाजिक संस्थाओं द्वारा पार्वती के रूप में जमानत दी गई थी। उसे पर 500 या 1000 रुपए का जुर्माना भरकर जमानत की जाती है हमारी संस्था ऐसे गरीब के लिए की विधिक सेवा के सहयोग से हमारी समिति के सभी की राय से उनके जमानत में उनका सहयोग करेगी।