रतलाम 31 जनवरी 2025। रतलाम स्थापना दिवस के उपलक्ष में शहर के इतिहास, धरोहर, रोचक कहानी और संस्कृति से अवगत कराने के लिए तथा रतलाम की धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए 2 फरवरी को रतलाम हेरिटेज वॉक का आयोजन किया जाएगा। रतलाम हेरिटेज, जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के संयुक्त तत्वधान में हेरिटेज वॉक 2 फरवरी को प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगी जो रंजित विलास पैलेस महलवाडा से गुलाब चक्कर तक आयोजित की जाएगी।