मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत जिले में सामूहिक विवाह आयोजनों का सिलसिला 2 फरवरी से प्रारंभ होगा

रतलाम । मुख्यमंत्री कन्या निकाह/विवाह विवाह योजना अंतर्गत रतलाम जिले में सामूहिक विवाह आयोजनों का सिलसिला आगामी 2 फरवरी से प्रारंभ होगा। कलेक्टर श्री राजेश बाथम के निर्देशन में विवाह आयोजनों के लिए रूपरेखा निर्धारित कर दी गई है।
उपसंचालक सामाजिक न्याय संध्या शर्मा ने बताया कि जनपद पंचायत जावरा, पिपलोदा तथा नगर परिषद पिपलोदा में 2 फरवरी को सामूहिक विवाह आयोजन होगा। जनपद पंचायत बाजना में 7 फरवरी, जनपद पंचायत रतलाम में 13 फरवरी, नगर निगम रतलाम तथा नगर पालिका जावरा में 19 फरवरी तथा जनपद पंचायत आलोट एवं नगर परिषद आलोट ताल में 30 अप्रैल को सामूहिक विवाह आयोजन होगा।