उत्तम उद्यान से सूरजश्री कॉलोनी गेट तक बनेगी सीमेन्ट कांक्रीट सड़क

महापौर प्रहलाद पटेल ने किया निर्माण कार्य का भूमि पूजन

रतलाम । वार्ड क्रमांक 19 में उत्तम उद्यान से सूरजश्री कॉलोनी तक 12.40 लाख की लागत से सीमेन्ट कांक्रीट सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन महापौर प्रहलाद पटेल ने विधिवत् पूजा अर्चना कर किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, कृष्णकुमार सोनी, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद योगेश पापटवाल, क्षेत्रिय पार्षद श्रीमती कविता चौहान उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि निगम परिषद नगर विकास हेतु अपना कार्य तो कर ही रही है नागरिकों का भी दायित्व है कि वे अपने घरो एवं दुकानों से निकलने वाले कचरे का स्त्रोत पर ही पृथक्कीकरण कर निगम के कचरा संग्रहण वाहन के पृथक-पृथक भागों में डालें साथ ही रतलाम नगर को पूर्णतः कचरा मुक्त बनाने हेतु प्रतिबंधित पॉलीथीन व डिस्पोजल का उपयोग ना करें।
भूमि पूजन के अवसर पर मंडल महामंत्री नंदकिशोर पवांर, कमल सिलावट, वार्ड के सह संयोजक ओमप्रकाश हिंगोरानी, बूथ अध्यक्षद्वय दिनेश सोलंकी, श्रीराम जोशी, गोपाल विजयवर्गीय, कॉलोनी अध्यक्ष संजय राठौड, राधा चौहान, दुर्गा गुर्जर ,मेघा राठौर, रेखा चौहान, सोनू गेहलोद, शारदा कुमावत, सुमन सिसोदिया, अनिता व्यास, सरोज सोनी, सोनू गिरी सहित कई कॉलोनी वासी उपस्तिथ थे।
कार्यक्रम का संचालन शुभम चौहान ने किया, स्वागत उद्बोधन वार्ड नंबर 19 के संयोजक राजेंद्र चौहान ने दिया एवं आभार दीनदयाल मंडल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी ने माना।