- 29 जनवरी को राष्ट्रसमर्था देवी अहिलल्या की पुण्यगाथा की नाट्य प्रस्तुति का आयोजन
- महापौर प्रहलाद पटेल ने सफल आयोजन हेतु ली बैठक
रतलाम । लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300 वें जन्मवर्ष के तहत 29 जनवरी को सांय 5ः30 बजे श्री कालिका माता परिसर स्थित निगम के सांस्कृतिक मंच पर राष्ट्रसमर्था देवी अहिल्याबाई की पुण्यगाथा की आयोजित की जाने वाली नाट्य प्रस्तुति के सफल आयोजन हेतु महापौर प्रहलाद पटेल ने निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, विश्व मांगलय सभा की प्रदेश अध्यक्ष, सेवानिवृत्त आईएएस श्रीमती सूरज डामोर, क्षेत्र संगठन मंत्री मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र पुजा पाठक के साथ पार्षद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव, निगम आयुक्त हिमांशु भट्ट, महिला एवं बाल विकास अधिकारी रजनीश सिन्हा तथा शिक्षा विभाग के अधिकारी, शिक्षक-शिक्षिकाओं की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
महापौर प्रहलाद पटेल ने इस अवसर पर निर्देशित किया कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर के 300 वें जन्मवर्ष के तहत 29 जनवरी को सांय 5ः30 बजे श्री कालिका माता परिसर स्थित निगम के सांस्कृतिक मंच पर राष्ट्रसमर्था देवी अहिल्याबाई की पुण्यगाथा की आयोजित की जाने वाली नाट्य प्रस्तुति में अधिकाधिक की संख्या में नागरिक सम्मिलित हो इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये साथ ही आयोजित कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था समय पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये।
नेता पक्ष भगतसिंह भदौरिया, महापौर परिषद सदस्य श्रीमती अनिता कटारा, दिलीप गांधी, धर्मेन्द्र व्यास, श्रीमती सपना त्रिपाठी, पार्षद परमानन्द योगी, करण कैथवास, श्रीमती हीना मेहता, पार्षद प्रतिनिधि गौरव त्रिपाठी, रमेशचन्द्र पांचाल, राजेन्द्र चौहान, रामचन्द्र डोई आदि उपस्थित थे।