हमारी भावनाएं भी यात्रा करती है सकारात्मक सोचें – अग्निहोत्री 

रतलाम। दूसरों की मदद करने के लिए सदैव तैयार रहे। अपनी बातों को किसी के सामने रखने का तरीका भी बहुत कुछ मायने रखता है अच्छे विचारों को मन में लाए क्योंकि अपनी आपकी भावनाएं भी यात्रा करती है जिसके बारे में हम सोचते है उस तक वह पहुंचती जिससे लोगों का भी अपने प्रति व्यवहार बदल जाता है
उक्त बात राज्य आनंदम संस्था की जिला समन्वयक राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सीमा अग्निहोत्री ने सृष्टि समाज सेवा समिति द्वारा आयोजित “अल्पविराम” कार्यक्रम में कहीं।
मास्टर ट्रेनर ईश्वर सिंह राठौर ने लाइफ बैलेंस शीट बनाने के बारे में बताया कि हमें अपने जीवन में बैंक का निर्माण करना है जिसमें रुपए नहीं पुण्यों की जमा पूंजी हो। अल्पविराम कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने भी अपने अनुभव विचार साझा किए कार्यक्रम समापन पर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।
संस्था सदस्यों ने बताया कि अपने दैनिक जीवन में व्यवहार और लोगों की छोटी सी मदद का भी कितना महत्व है कि जानकारी और प्रेरणा के उद्देश्य से “अल्पविराम” कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर सत्तू पहलवान सृष्टि समाज सेवा समिति सदस्य सतीश टाक, ज्योति चौहान, काजल टाक, तेजाजी मंदिर समिति के मनीष चौधरी आदि उपस्थित रहे।