- पी वी सिंधु,किरण आदि ने एकल मैचों में निराश किया
- सात्विक और चिराग, लक्ष्य सेन इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में ही उलटफेर के शिकार
- तनिषा,ध्रुव और अश्विनी के साथ दोनों वर्गों में पहला गेम जीतने के बाद मलेशियाई जोड़ी से पराजित
नई दिल्ली (धर्मेश यशलहा) । भारत के 9 खिलाड़ियों को इंडोनेशिया मास्टर्स सुपर-500 बैडमिंटन स्पर्धा में एकल में खेलने का मौका मिला लेकिन लक्ष्य सेन के अलावा कोई भी खिलाड़ी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ सका, लक्ष्य सेन भी दूसरे दौर में ही हार गए,जबकि युगल में चार में से तीन भारतीय जोड़ियां पहले दौर में जीत गई, लेकिन चौथे क्रम के सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी दूसरे दौर में उलटफेर के शिकार हो गए,तनिषा क्रास्टो,ध्रुव कपिला के साथ मिश्रित युगल और अश्विनी पोनप्पा के साथ महिला युगल के दूसरे दौर में पहला गेम जीतने के बावजूद अन्जान मलेशियाई जोड़ी से हार गई ।
पी वी सिंधु और प्रियांशु राजावत ने फिर निराश किया, सातवें क्रम की पी वी सिंधु तो वियतनाम की न्गुयेन थुय लिन्ह से हार गई! सिंधु ने पहला गेम तो 20-14 की बढ़त लेकर लगातार सात अंक गंवा देकर गंवा दिया !! योनेक्स सनराइज भारतीय खुली स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल तक खेले किरण जार्ज भी पहले दौर में ही बाहर हो गए,
विश्व नंबर 43 तनिषा क्रास्टो और ध्रुव कपिला ने पहले दौर में विश्व नंबर 63 इंडोनेशिया के अदनान मेनुएला और जामिल इनदाह काहया सारि को 36 मिनट में 21-18,21-14 से हराया, यह भारतीय जोड़ी दूसरे दौर में विश्व नंबर 18 मलेशिया के हू पांग रोन और चेंग सु यिन से 57 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-18, 15-21, 19-21 से हार गई,
पहले गेम में ध्रुव और तनिषा ने 11-6और16-13 की बढ़त लेकर गेम जीता, दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 5-8,7-11और 12-14 से पिछड़ने के बाद 11-11और 14-14 पर बराबरी भी की,लेकिन हार गए,
तीसरे और निर्णायक गेम में 2,3,4 ,8,9,10,13,17,18 और 19 पर बराबरी हुई, ध्रुव और तनिषा 6-4,11-10और 13-12 से आगे भी हुए, रिटर्न साइड बाहर कर मलेशियाई जोड़ी 20-19 से आगे होकर जीत गई और क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ,विश्व नंबर 37 रोहन कपूर और रुतविका शिवानी, विश्व नंबर 42 इंग्लैंड के ग्रेगोरी मैर्स और जेनी मैर्स से 29 मिनट में 9-21, 13-21से पहले दौर में हारे,
विश्व नंबर 19 तनिषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा, विश्व नंबर 66 मलेशिया की गो पेई की और तेओह मेई झिंग से एक घंटे 17 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-13, 22-24, 18-21से हार गई, दूसरे गेम में 8,9,10 और 11पर बराबरी हुई, मलेशियाई जोड़ी 15-12,17-14, 18-16और 20-18 से आगे हुई, तनिषा और अश्विनी ने दो गेम अंक बचाकर 20-20 की बराबरी की, अतिरिक्त अंकों में भी भारतीय जोड़ी ने दो मैच अंक पर आई , मलेशियाई जोड़ी ने 21-21और 22-22 से गेम बचाया और जीत गई, तीसरे और निर्णायक गेम में मलेशियाई जोड़ी ने हमेशा बढ़त बनाएं रखी,11-7, 13-9,17-11,18-13और 20-16 से आगे होकर मलेशियाई जोड़ी ने आखिरी अंक बहुत लंबी रैली में मुश्किल रिटर्न के बीच बनाया और उलटफेर कर दिया,
विश्व नंबर 10 लक्ष्य सेन ने विश्व नंबर 37 जापान के तोकुमा ओबायाशि को 39 मिनट में 21-9, 21-14 से हराया, लक्ष्य ने पहले गेम में 8-4 और 11-5 से एवं दूसरे गेम में 9-6, 11-8, 15-11 की बढ़त बनाई जीत दर्ज की,लक्ष्य को दूसरे दौर में एक अन्य जापानी विश्व नंबर 15 केन्ता निशिमोतो से एक 13 मिनट के कड़े संघर्ष में 16-21, 21-12,21-23से हार कर दूसरे दौर में ही बाहर हो गए है, निशिमोतो ने पहले दौर में इंडोनेशिया के चिको ओरा दवी वारदोयो को 21-18, 21-14 से हराया, पहले गेम में लक्ष्य 8-11, 10-14और 14-17 से पिछड़ कर हार गए, लक्ष्य ने दूसरा गेम 1-1,की बराबरी के बाद 6-3, 7-5,13-7और 20-10 की बढ़त लेकर जीता, तीसरे और निर्णायक गेम में निशिमोतो 2-0,5-1,7-4 से आगे हुए, लक्ष्य ने 7-7की बराबरी कर 8-7 की बढ़त भी बनाई, लेकिन निशिमोतो 11-9,14-12 से आगे हुए, लक्ष्य ने 14-14और 16-16की बराबरी की, निशिमोतो 19-16 से आगे हुए, लक्ष्य ने दो मैच अंक बचाकर 19-19और 20-20 की बराबरी की,अतिरिक्त अंकों में भी लक्ष्य ने एक मैच अंक बचाया लेकिन 21-21के बाद हार गए ।
लक्ष्य और निशिमोतो के बीच अब तक हुए पांच मैचों में निशिमोतो की लगातार दूसरी जीत हैं, पिछले साल 31अगस्त को इंडोनेशिया खुली स्पर्धा में निशिमोतो ने लक्ष्य को लगातार तीन पराजय के बाद 21-9, 21-15 से पहली बार यही हराया था ।
मप्र धार के प्रियांशु राजावत, छठवें क्रम के जापान के कोदाई नाराओका से पहले दौर में सवा घंटे में 14-21, 21-13,18-21 से पहले दौर में हारे, विश्व नंबर 9 कोदाई नाराओका दूसरे दौर में सिंगापुर के जिआ हेंग जसोन तेह से 19-21,16-21से हार गए, प्रियांशु , योनेक्स सनराइज भारतीय खुली स्पर्धा में भी 15 जनवरी को कोदाई नाराओका से 16-21, 22-20,13-2 से हार चुके हैं, प्रियांशु की खोदाई से चौथे मैच में चौथी हार हैं।
विश्व नंबर एक चीन के शी युकी ने विश्व नंबर 47 आयुष शेट्टी को 45 मिनट में 21-19, 21-19 से हराया, विश्व नंबर 35 किरण जार्ज, विश्व नंबर 37 कोरिया के जेओन हेओक जिन से पहले दौर में 37 मिनट में 12-21,10-21 से पराजित हुए, निशिमोतो और तेह के साथ ही आल इंग्लैंड विजेता इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी, विश्व विजेता थाईलैंड के कुन्लावुत वितिद्सर्न, विश्व नंबर एक चीन के शी युकी और चीन के ही वेंग यांग हो भी क्वार्टर फाइनल में आए, दूसरे क्रम के डेनमार्क के एंडर्स एंटोन्सेन पहले दौर में हांगकांग के नग का लोंग अंगुस से 21-18,18-21,15-21 से हार गए, नग दूसरे दौर में विश्व नंबर 26 ताईपेई के वांग त्झु वेई से 21-18,16-21,14-21 से हार गए,
दूसरे क्रम की इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग,तीसरे क्रम की जापान की तोमोका मियाझकि, छठवें क्रम की थाईलैंड की रत्चानोक इन्तेनान, वियतनाम की न्गुयेन थुय लिन्ह, इंडोनेशिया की पुत्रि कुसुमा वारदानी, कोरिया की सिम यु जिन,ताईपेई की सुंग शुओ युन और ह्सु वेन चि महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में आई, विश्व नंबर 29 ह्सु ने विश्व नंबर 8, चौथे क्रम की थाईलैंड की पोर्नपवी चोचुवोंग को 21-13,17-21,21-14 से हराकर उलटफेर किया।
पीवी सिंधु 20-14 से आगे होकर भी हार गई
विश्व नंबर 32 न्गुयेन थुय लिन्ह ने पहले दौर में सातवें क्रम की पी वी सिंधु को 37 मिनट में 22-20 ,21-12 से हराकर उलटफेर किया, विश्व नंबर 12, पूर्व विश्व विजेता सिंधु पहला गेम तो 6-2, 11-4, 13-7,15-1118-13 और 20-14 की बढ़त लेकर हार गई, दूसरे गेम में तो सिंधु 0-2,1-7,6-11,8-18 से पिछड़ कर आसानी से हार गई, न्गुयेन ने दूसरे दौर में मलेशिया की कारुपाथोवान लेत्शाना को 21-18, 17-21,22-20 से हराया, सिंधु की 27 वर्षीय न्गुयेन थुय लिन्ह से तीसरे मुकाबले में पहली हार हैं,सिंधु 2022 में सिंगापुर खुली और 2023 में आर्क्टिक खुली स्पर्धा में भी न्गुयेन से तीन -तीन गेमों में जीत सकी थी,
पहले दौर में तोमोका मियाझकि ने रक्षिता श्री संतोष रामराज को 44 मिनट में 21-17,21-19 से, ग्रेगोरियो मरिस्का तुनजुंग ने अनुपमा पाठक उपाध्याय को 25 मिनट में 21-12,21-5 से, रत्चानोक इन्तेनान ने तान्या हेमंत को 34 मिनट में 21-14,21-11से और जापान की नोझोमि ओकुहारा ने आकर्षी कश्यप को 21-10, 21-13 से हराया।
सात्विक और चिराग की दूसरे दौर में ही अप्रत्याशित हार
विश्व नंबर 9 सात्विक साईंराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी दूसरे दौर में विश्व नंबर 75 थाईलैंड की नई जोड़ी कित्तिनुपोंग केद्रान और डेचपोल पी से 50 मिनट के कड़े संघर्ष में 20-22,21-23 से हार गई, थाई जोड़ी इस सप्ताह ही विश्व रैंकिंग में 26 स्थानों का सुधार कर टाप -100 में आई हैं, दूसरे गेम में 13-11 स्कोर पर बहुत लम्बी रैली हुई जिसमें थाई जोड़ी को अंक मिला, सात्विक और चिराग इस साल की पहली दोनों स्पर्धाओं मलेशिया खुली और योनेक्स सनराइज भारतीय खुली स्पर्धा में सेमीफाइनल खेले हैं, पेरिस ओलंपिक से ही वे इससे(इंडोनेशिया मास्टर्स)पहले किसी स्पर्धा में पहले या दूसरे दौर में नहीं हारे हैं।
“बैडमिंटन डैडीज”की बिदाई तीन बार के पूर्व विश्व विजेता, दो बार के पूर्व आल इंग्लैंड विजेता, पूर्व विश्व नंबर एक इंडोनेशिया के
40 वर्षीय हैड्रा सेतियवान और37 वर्षीय मोहम्मद एहसान ने दूसरे दौर में हार के साथ बैडमिंटन के रैकेट को टांगने की घोषणा की, मलेशिया के जुनैदि आरिफ और माप रोय किंग ने एहसान और हैड्रा को 21-13,21-14 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, मलेशिया की आठ जोड़ियां युगल के क्वार्टर फाइनल में हैं जिसमें पुरुष युगल और मिश्रित युगल में तीन-तीन जोड़ियां हैं।
भार्गव राम और विश्वा तेज विश्व जूनियर नंबर एक बनने वाली पहली भारतीय जोड़ी
भारत के भार्गव राम अरिगेला और विस्वा तेज गोब्बुरु नये साल 2025 की विश्व जूनियर रैंकिंग में विश्व जूनियर नंबर एक बने, 7 जनवरी 2025 को विश्व बैडमिंटन महासंघ द्वारा जारी सूची में भार्गव राम और विस्वा तेज ने आठ स्थानों का सुधार किया, वे नवें से पहले स्थान पर आए, अभी भी ये रैंकिंग बरकरार हैं, पहली बार कोई भारतीय जोड़ी 19 वर्ष बालक युगल में विश्व नंबर एक जोड़ी बनी हैं,भव्य छाबड़ा सातवें,अर्श मोहम्मद नवें और परम चौधरी 19 वें स्थान पर आए हैं।
मिश्रित जूनियर युगल में भार्गव राम अरिगेला पांचवें, वेन्नाला कोलगोत छठवें और भव्य छाबड़ा आठवें स्थान पर हैं । 19वर्ष बालिका एकल में तनवी शर्मा विश्व रैंकिंग में चौथे और नाइशा कौर भयोते छठवें स्थान पर हैं, प्रकृति भरत की 8वीं, अनमोल खरब की नवीं, उन्नति हूडा की 11वीं, रक्षिता श्री संतोष रामराज की 12वीं,रक्षा कंदासामी 13वें, नव्या कंदेरी 16वें और श्रियांशी वलिशेट्टी 17 वें स्थान पर हैं, अनन्या अग्रवाल की 27 वीं, तनवी पत्री की 30 वीं और इशिता नेगी की31वीं रैंकिंग हैं,19 बालक एकल में साईं प्रसाद तीगला छठवें और रौनक चौहान सातवें स्थान पर हैं, जूनियर बालिका युगल में गायत्री और मंसा रावत बहनों की 17 वीं रैंकिंग हैं, हर साल जनवरी में जूनियर खिलाड़ी सीनियर में जाते हैं, जिस वजह से विश्व जूनियर रैंकिंग में सुधार हो जाता हैं ।