लंग केयर केयर फाउंडेशन के वायु मित्र कैंपेन को मिला मेयर का समर्थन

लंग केयर केयर फाउंडेशन के वायु मित्र कैंपेन को मिला मेयर का समर्थन

महापौर को बनाया वायु मित्र

शहर में चल रही है वायु प्रदूषण न करने और बचाने हेतु जागरूकता गतिविधियों

इंदौर लंग केयर फाउंडेशन इंदौर शहर में विभिन्न संस्थाओं एवं क्षेत्रों में जन-जन से मिलकर उन्हें प्रदूषण से बचने के उपाय बता रहा है तथा वह जाने अनजाने में जो पर्यावरण को जो नुकसान पहुंचा रहे हैं उससे बचने हेतु हिदायत दी जा रही है, इसके लिए लंग केयर फाउंडेशन ने एक अभियान प्रारंभ किया है जिसका नाम है वायु मित्र अभियान यह अभियान जन सामान्य को तीन तरह की सीख देता है

पहली सीख वे वातावरण को शुद्ध रखने में सहयोग प्रदान करेंगे
दूसरी सीख वे यातायात के नियमों का संपूर्ण रूप से पालन करेंगे
और तीसरी में समाज को इस तरह के कार्य करने हेतु प्रेरित करेंगे

इसी कड़ी में संस्था के वालंटियर ने शहर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव का भी समर्थन मिला और उन्होंने इस अभियान में प्रयुक्त किया जा रहा स्टीकर अपनी गाड़ी में लगाया और इस अभियान की प्रशंसा की साथ उन्होंने यह भी कहा कि वह भी इस अभियान को सहयोग करेंगे तथा समाज को प्रेरित करने का प्रयास करेंगे, उन्होंने इस दौरान छात्र-छात्राओं की प्रशंसा भी की वे शहर को प्रदुषण मुक्त करने का प्रयास कर रहे है