श्री अग्रवाल्र समाज केंद्रीय समिति द्वारा सबसे कम भाव में काजू कतली
इंदौर। श्री अग्रवाल्र समाज केंद्रीय समिति द्वारा अग्रबंधुओ के लिए सार्थक मिठास अभियान के तहत लागत मूल्य पर करीब 15 टन(15000 Kg) मिठाई(काजू कतली एवं बेसन चक्की) का निर्माण किया गया। राजेश बंसल ने बताया कि यह दूसरा वर्ष है इस वर्ष समाज बंधुओं द्वारा बहुत ज्यादा सहयोग मिल रहा हैं। लोगों की बहुत अधीक मांग है। काजू कतली निर्माण में पूर्ण शुद्धता का ध्यान रखा जा रहा हैं। अत्याधुनिक आधुनिक मशीनों द्वारा काजू कतली एवं मोहन थाल (बेसन चक्की ) बन रहा हैं। मशीनों द्वारा काजू पीसना, गूंथना, थाल में जमाना, ड्राई करना, बर्क लगाना, काजू कतली की कटिंग कर पैक करना आधा किलो के पैकेट को मशीन से पैक करना। दस से पंद्रह मिनट में दस किलों काजू कतली तैयार हो रहें।
काजू कतली 700/- एवं मोहन थाल (बेसन चक्की) 300/- रुपए में अग्रवाल समाज बंधुओं को दी जा रही हैं।
सार्थक मिठाई का निर्माण करवाकर कीमती गार्डन(धार रोड़) से वितरण किया जा रहा है….!!
सार्थक मिठाई में राजेश बंसल,नारायण अग्रवाल(420 पापड़),गोविंद्र सिंघल(मामा),नवीन बागड़ी,राजेश इंजीनियर,पुष्पा गुप्ता, रितेश मित्तल, शीतल टोडीवाला,दीप्ती अग्रवाल्र,प्रज्ञा अग्रवाल,राधा अग्रवाल,पिंकी अग्रवाल,मनोज बंसल(पम्प) के सहयोग से किया जा रहा है….!!
बाइट – राजेश बंसल