अग्रवाल समाज का दो दिवसीय अ.भा. परिचयस म्मेलन 16 -17 नवं. को गांधी हाल प्रांगण में

अग्रवाल समाज का दो दिवसीय अ.भा. परिचयस म्मेलन 16 -17 नवं. को गांधी हाल प्रांगण में

दो हजार से अधिक प्रत्याशी शामिल होंगे – अब तक सभी जिलों से 900 से अधिक प्रविष्ठियां प्राप्त

इंदौर, । अग्रवाल यूथ फेडरेशन छावनी की मेजबानी में अग्रवाल समाज का दो दिवसीय अ.भा. युवक-युवती परिचय सम्मेलन 16-17 नवम्बर को गांधी हाल प्रांगण में आयोजित होगा। सम्मेलन के लिए अब तक 900 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं, जिनमें अधिकांश डाक्टर्स, सीए, इंजीनियर, एमसीए, एमबीए आदि उच्च शिक्षित प्रत्याशी शामिल हैं। उम्मीद है कि इस सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों एवं प्रदेश के सभी जिलों से 2 हजार से अधिक प्रत्याशी शामिल होंगे।
फेडरेशन के अध्यक्ष राधाकिशन अग्रवाल, संयोजक ललित बिंदल एवं राकेश अग्रवाल ने बताया कि संस्था द्वारा अब तक देश में मुंबई, अहमदाबाद, वडोदरा, उज्जैन,भोपाल सहित अनेक बड़े शहरों में परिचय सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं। पिछले 22 वर्षों से लगातार फेडरेशन द्वारा नवम्बर माह में परिचय सम्मेलन आयोजन का सिलसिला चल रहा है। अब तक लगभग 45 हजार रिश्ते इस संगठन के माध्यम से तय हो चुके हैं। इस बार भी 16-17 नवम्बर को होने वाले परिचय सम्मेलन की तैयारियां वृहद स्तर पर प्रारंभ हो चुकी हैं। राज्य के 55 जिलों में पंजीयन केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इस सम्मेलन के लिए प्रविष्ठियां भिजवाने की अंतिम तिथि 5 नवम्बर तय की गई है। इच्छुक प्रत्याशी अपने आवेदन संस्था के 24/2, उषागंज छावनी, इंदौर एवं 90, अग्रवाल नगर, नई भूमि इंदौर के पते पर अथवा मोबाईल 9926955121 पर भेज सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्राप्त आवेदन पत्रों के प्रत्याशियों का सचित्र विवरण बहुरंगी परिचय पुस्तिका ‘ विवाह बंधन ‘ में भी प्रकाशित किया जाएगा।