जैन सोशल ग्रुप सम्यक चारित्र द्वारा तीर्थ स्थलों की भावपूर्ण यात्रा
इंदौर, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप सम्यक चारित्र इंदौर ने आचार्य शांतिसागर शताब्दी वर्ष महोत्सव के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस दौरान ग्रुप के 100 से अधिक सदस्यों ने बसों से छोटा महावीर, आहू पार्श्वनाथ, मानतुंग गिरि, मोहनखेड़ा एवं अन्य तीर्थ स्थलों की भक्तभाव से उत्साहपूर्ण यात्रा की।
ग्रुप के अध्यक्ष देवेन्द्र सोगानी एवं सचिव ऋषभ पाटनी ने बताया कि आचार्य पद प्रतिष्ठापन शताब्दी वर्ष महोत्सव के तहत समाजबंधुओं ने आचार्यश्री के चित्र पर ध्वजा फहराने के बाद सबसे पहले छोटा महावीर में मंदिर समिति के अध्यक्ष विनय छाबड़ा का सम्मान किया। इस उपलक्ष्य में ग्रुप संरक्षक शंभू सोगानी द्वारा 10 एवं श्रीमती रीता ऋषभ पाटनी 3 एवं श्रीमती संगीता संजय मोदी द्वारा भी 3 उपवास करने की अनुमोदना भी की गई। छोटा महावीर में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेमचंद पंड्या ने बताया कि छोटा महावीर में दर्शन, अभिषेक एवं पूजा-अर्चना एवं वहां के संग्रहालय के अवलोकन के बाद आहूजा पार्श्वनाथ अतिशय क्षेत्र में भी दर्शन किए। प्रचार मंत्री संजय बिलाल के अनुसार इस यात्रा के दौरान सभी समाजबंधुओं ने पूरे भक्तिभाव और उत्साह के साथ आचार्य शांति सागर म.सा. के प्रति श्रद्धा सुमन समर्पित किए।