गरबे में योग और भक्ति का संयोग
शहर में चल रही चार निशुल्क योग क्लासेस में मथुरा-वृंदावन के 20 कलाकारों ने रंग जमाया
इंदौर, । नवरात्रि के उपलक्ष्य में शहर में चल रही योग की निशुल्क कक्षाओं और शिविरों के लिए उस समय आल्हाद और आनंद की वर्षा हो उठी, जब मथुरा-वृंदावन की विश्व विख्यात लोक कलाकार वंदनासिंह और उनकी टीम के 20 महिला-पुरुष सदस्यों ने गीता भवन सहित शहर के विभिन्न स्थानों पर गरबा नृत्यों की प्रस्तुतियां देकर योग साधकों को सम्मोहित बनाए रखा।
इन कलाकारों ने बालाजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन के तत्वावधान में चमेलीदेवी योग केन्द्र के सहयोग से योग के साथ भक्ति को भी जोड़ा और बाबाश्री रिसोर्ट, अन्नपूर्णा एवं ईश कृपा गार्डन पर अपनी राधा-कृष्ण के युगल द्वारा योग एवं भक्ति सं भरपूर प्रस्तुतियां देकर मन मोह लिया। गीता भवन में ट्रस्ट के मंत्री रामविलास राठी के आतिथ्य में वंदनासिंह और उनके साथियों ने घूमर नृत्य सहित भगवान राधा-कृष्ण के युगल को योग क्रिया करते हुए इतने आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया कि सारे योग साधक मंत्रमुग्ध हो उठे। इस मौके पर संयोजक किशोर गोयल, राजेश बंसल एवं योग प्रशिक्षक आशा बी. जैन, नंदिनी सिंह, अनिता लखोटिया, रूबी जैन ने भी इन कलाकारों का स्वागत कर इनके द्वारा दी गई प्रस्तुतियों की मुक्त कंठ सराहना की। इसी तरह बाबाश्री रिसोर्ट छोटा बांगड़दा पर चल रही निशुल्क योग क्लासेस और अन्नपूर्णा तथा ईशकृपा गार्डन पर भी वंदनासिंह और उनके कलाकारों ने नवरात्रि में भक्ति को संयोग से योग से जोड़कर सभी योग प्रेमियों का मन मोह लिया।